Train accident : ट्रेन हादसा,ट्रेन पटरी को छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ी, प्लेटफार्म पर मची भगदड़, 1यात्री घायल

Must Read

ट्रेन हादसा,ट्रेन पटरी को छोड़ प्लेटफार्म पर चढ़ी, प्लेटफार्म पर मची भगदड़, 1यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक मथुरा जंक्शन पर शकूरबस्ती-मथुरा ईएमयू अचानक प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई। इस हादसे के दौरान प्लेटफार्म पर भगदड़ मच गई। हादसे के दौरान एक यात्री घायल हो गया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक फिलहाल हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है।

मथुरा रेलवे स्टेशन के निदेशक एसके श्रीवास्तव का कहना है कि ट्रेन शकूरबस्ती से आ रही थी। लेकिन ट्रेन प्लेटफार्म पर कैसे पहुंची इसकी जांच की जा रही है। सभी यात्रियों को ट्रेन से उतार लिया गया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार रात करीब 10।55 बजे लोको पायलट इंजन को बंद कर खड़ी कर रहा था, तभी किसी कारणवश इंजन ने रफ्तार पकड़ ली और ट्रेन स्टॉपर को तोड़ती हुई प्लेटफार्म पर दौड़ने लगी। प्लेटफार्म पर इंजन को चढ़ता देख प्लेटफार्म पर बैठे और खड़े लोग भाग निकले, लेकिन उनका सामान ट्रेन इंजन के नीचे दब गया। इस हादसे में बड़ी बात यह रही कि प्लेटफार्म पर ट्रेन इंजन के चढ़ने की कुछ दूरी पर OHE लाइन का पोल लगा हुआ था, जिससे इंजन टकरा गया और क्षतिग्रस्त होकर रुक गया। फिलहाल अधिकारी हादसे की वजह का जायजा ले रहे हैं।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This