Sunday, January 18, 2026

अमलेश्वर-पाटन रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा: फॉर्च्यूनर की तेज रफ्तार ने लिया 12 वर्षीय बच्चे की जान, स्थानीयों में बढ़ा आक्रोश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

दुर्ग। अमलेश्वर क्षेत्र में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। 12 वर्षीय टकेश्वर साहू, पिता रोहित साहू, निवासी अमलेश्वर की तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।

टोल प्लाजा से बचने की कोशिश बन रही हादसों की वजह

स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्ग–राजनांदगांव की कई गाड़ियां टोल टैक्स से बचने के लिए अमलेश्वर–पाटन रोड का उपयोग कर रही हैं। इस वजह से इस मार्ग पर वाहन आवागमन अत्यधिक बढ़ गया है, जिससे दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ रही है।

तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने साइकिल सवार बच्चे को मारी जोरदार टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन नंबर CG08 AW 9300 फॉर्च्यूनर कार राजनांदगांव पासिंग की है। वाहन अत्यधिक तेज गति में चल रहा था, तभी सड़क पार कर रहे साइकिल सवार टकेश्वर साहू को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयानक थी कि बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थानीयों ने उठाई सुरक्षा की मांग

— मार्ग पर भारी वाहनों की बढ़ती आवाजाही
— तेज रफ्तार से चलने वाली कारें
— फुटपाथ और स्पीड ब्रेकर की कमी

इन कारणों ने इस सड़क को दुर्घटना-प्रवण बना दिया है। स्थानीय लोग प्रशासन से जल्द सड़क सुरक्षा उपाय बढ़ाने, स्पीड नियंत्रण और टोल बचाने के लिए मार्ग बदलने वाली गाड़ियों पर निगरानी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और फॉर्च्यूनर वाहन को जब्त कर लिया है। आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर दिखा दिया है कि तेज रफ्तार और नियमों की अनदेखी किस तरह मासूम जिंदगियों को per minute जोखिम में डाल रही है।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This