Getting your Trinity Audio player ready...
|
जशपुर। बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम जुरूडांड़ में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। शराब के नशे में धुत बोलेरो चालक ने भीड़ में गाड़ी घुसा दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान
-
अरविंद केरकेट्टा, उम्र 19 वर्ष
-
विपिन प्रजापति, उम्र 17 वर्ष
-
खिरोवती यादव, उम्र 32 वर्ष
(सभी ग्राम जुरूडांड़, थाना बगीचा निवासी)
घटना कैसे हुई
पुलिस के अनुसार, दिनांक 02 सितंबर 2025 की रात लगभग 11 बजे गणपति विसर्जन के लिए ग्राम जुरूडांड़ से करीब 120-150 लोग निकले थे। प्रतिमा को छोटे हाथी में रखा गया था और पीछे ट्रैक्टर व डीजे चल रहा था। इसी दौरान बोलेरो (क्रमांक CG-15-CR-1429) का चालक सुखसागर वैष्णव (40 वर्ष), निवासी कुदमुरा शराब के नशे में तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए जुलूस में घुस गया।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। साथ ही कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, एएसपी अनिल सोनी और एसडीओपी दिलीप कोसले भी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों के उचित इलाज की व्यवस्था करवाई।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बोलेरो चालक सुखसागर वैष्णव को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ BNS की धारा 281, 125(ए), 105 के तहत अपराध दर्ज किया है। बोलेरो वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।