Wednesday, January 21, 2026

Traffic Awareness Campaign : बलौदाबाजार में यातायात जागरूकता अभियान, पुलिस ने चालकों को समझाइश देकर पहनाए हेलमेट

Must Read

Traffic Awareness Campaign , बलौदाबाजार। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बलौदाबाजार पुलिस द्वारा एक विशेष यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने किया। वे अपने मातहत अधिकारियों और पुलिस बल के साथ सड़क पर उतरीं और वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित किया।

शिक्षा सारांश शैक्षणिक मासिक पत्रिका के चार साल पूर्ण, 32 वां अंक जारी…

चालकों को नियमों की दी जानकारी

अभियान के दौरान पुलिस ने दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों की विस्तार से जानकारी दी। बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चलाने से होने वाले खतरों के बारे में समझाइश दी गई।

समझाइश के बाद नि:शुल्क हेलमेट वितरण

जागरूकता अभियान की खास बात यह रही कि पुलिस ने केवल समझाइश तक ही सीमित न रहकर हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया चालकों को नि:शुल्क हेलमेट पहनाए। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने स्वयं कुछ चालकों को हेलमेट पहनाकर यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। इस पहल की वाहन चालकों ने सराहना की।

‘जान है तो जहान है’ का संदेश

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “यातायात नियम चालान काटने के लिए नहीं, बल्कि लोगों की जान बचाने के लिए बनाए गए हैं। हेलमेट और सीट बेल्ट आपकी सुरक्षा का सबसे बड़ा साधन हैं।” उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से अपील की कि वे स्टंट, तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन न चलाएं।

लोगों में दिखा सकारात्मक असर

अभियान के दौरान बड़ी संख्या में वाहन चालक पुलिस की बातों को ध्यान से सुनते नजर आए। कई लोगों ने मौके पर ही हेलमेट पहनने और भविष्य में नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस पहल को सराहते हुए कहा कि इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाने चाहिए।

    Latest News

    CG NEWS : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कैबिनेट के बड़े फैसले, राज्य सरकार ने विकास और जनहित को प्राथमिकता देते हुए कई दूरगामी...

    रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में सिविल लाइन स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आज आयोजित cabinet की बैठक...

    More Articles Like This