अवैध रूप से रेत परिवहन करते वक़्त अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, युवक की रेत में दबने से मौत

Must Read

Tractor overturned while transporting sand illegally, youth died due to being buried in sand

बेमेतरा। बेमेतरा ज़िले के देवकर इलाके में देवकर-जालबान्धा मार्ग पर ग्राम डंगनिया से अवैध रूप से रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर नगर पंचायत कार्यालय के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गयी। वाहन में सवार बलराम नामक युवक की ट्रेक्टर ट्राली में और रेत में दबने से मौत हो गयी।

देवकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी साजा भेजवाया गया। बता दें कि बेरला एसडीएम के निर्देश पर नदी से आने व जाने के मार्ग को अवरुद्ध कर जेसीबी से खुदाई कर दिया गया था, वही अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं द्वारा नदी के अलग-अलग रास्ताओं से रात्रि में अवैध परिवहन निरन्तर जारी है। जिसका खामियाजा बीते रात एक की मौत हुई है।

देवकर चौकी पुलिस इस सम्बंध में विवेचना कर जांच में जुटी है। क्या अब अवैध खनन व परिवहन के साथ ही गांव में हजारों ट्रक रेत स्टॉक करके रखे हैं। उन पर खनिज विभाग के साथ स्थानीय प्रशासन की क्या भूमिका होंगी, समझ से परे है ।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This