Sunday, August 3, 2025

भारत की टॉप 5 सबसे पसंदीदा SUVs: Maruti Brezza से लेकर Hyundai Creta तक शामिल

भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली 5 SUVs: जानें टॉप 5 में कौन सी एसयूवी रही सबसे ज्यादा डिमांड में

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारतीय बाजार में हैचबैक, सेडान और अन्य सेगमेंट के वाहनों की बिक्री होती है, लेकिन एसयूवी सेगमेंट की मांग सबसे अधिक रहती है। बीते महीने के दौरान किन-किन एसयूवी को सबसे ज्यादा पसंद किया गया और कौन सी एसयूवी टॉप-5 में शामिल हुईं, आइए जानते हैं।

पहले नंबर पर रही Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा भारतीय एसयूवी सेगमेंट की एक प्रमुख गाड़ी है, जिसकी बिक्री हर महीने हजारों यूनिट्स में होती है। अप्रैल 2025 में इस एसयूवी की 17,016 यूनिट्स की बिक्री हुई, और यह इस महीने की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई।

दूसरे नंबर पर Maruti Brezza
मारुति सुजुकी की ब्रेजा ने एसयूवी सेगमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। अप्रैल 2025 के दौरान इस एसयूवी की 16,971 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो इसे दूसरे नंबर पर लेकर आई।

तीसरे नंबर पर Mahindra Scorpio
महिंद्रा स्कॉर्पियो, जो मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में प्रमुख है, को भी काफी पसंद किया गया। इस एसयूवी की 15,534 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो इसे तीसरे स्थान पर रखती है।

अगले नंबर पर Tata Nexon
टाटा मोटर्स की टाटा नेक्सॉन भी भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की अप्रैल में 15,457 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह टॉप-5 में शामिल हो गई।

Top-5 में शामिल हुई Maruti Fronx
मारुति सुजुकी की मारुति फ्रॉन्क्स, जो सब-4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में आती है, की भी अच्छी बिक्री रही। अप्रैल 2025 में इस एसयूवी की 14,345 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह टॉप-5 में जगह बनाने में सफल रही।

Latest News

क्या फ्लॉप हो रही है Tesla Cybertruck? जानिए बिक्री में गिरावट और खराब performance के पीछे की 5 बड़ी वजहें

दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla की Cybertruck को लेकर जबरदस्त प्रचार किया गया था। Elon Musk...

More Articles Like This