सावन का तीसरा सोमवार कल, इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा,होगी हर मनोकामना पूरी

Must Read

सावन का तीसरा सोमवार कल, इस विधि से करें भगवान शिव की पूजा,होगी हर मनोकामना पूरी

वैसे तो हिंदू धर्म में हर एक तीज-त्योहार का विशेष महत्व होता है। जिसका अपना अलग ही महत्व होता है। सावन का महीना देवों के देव महादेव को प्रिय है। इस माह में भगवान शिव और मां पार्वती की कृपा प्राप्त करने के लिए सोमवार और मंगलवार के दिन व्रत किया जाता है। साथ ही महादेव का अभिषेक कर पूजा-अर्चना की जाती है। बता दें कि कल सावन महीने का तीसरा सोमवार है ऐसे में इस विधि से पूजा करने से भगवान शिव भक्त की मनोकामना जल्द ही पूरी करते हैं।

सावन के तीसरे सोमवार को शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि रहेगी जो शाम 06:03 तक रहेगी फिर द्वितीया तिथि लग जाएगी। इस दिन व्यतीपात और वरीयान योग भी रहेगा. साथ ही आश्लेषा और मघा नक्षत्र भी रहेगा।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार अगर आप पैसों की तंगी का सामना कर रहे हैं, तो सावन के तीसरे सोमवार पर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। माना जाता है कि इससे धन आगमन के स्रोत बनते हैं।

सावन सोमवार पर गन्ने के रस से भगवान शिव का अभिषेक करें। माना जाता है कि इससे कार्यों में सफलता के योग बनते हैं। इस दौरान बेलपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

पूजा विधि

सावन के तीसरे सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े धारण करें।

फिर भगवान शिव का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लीजिए।

पूजा की शुरूआत शिवजी के अभिषेक के साथ करें। इसके बाद भगवान को सफेद चंदन का तिलक लगाएं।

इसके बाद फूल, फल और मिष्ठान का भोग लगाकर धूप-दीप जलाएं और फिर शिव मंत्रों का जाप करें।

शिव जी की पूजा में धतूरा, बेलपत्र और भांग जरूर अर्पित करें। यह भोलेनाथ को बहुत प्रिय हैं।

अंत में सावन सोमवार की व्रत कथा पढ़ें और आखिर में भगवान शिव की आरती करें।

सावन सोमवार के व्रत में सात्विक भोजन करें।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This