120 रुपए किलो भाव में बिक रहा टमाटर, दाम सुनकर सदमे में आए लोग

Must Read

120 रुपए किलो भाव में बिक रहा टमाटर, दाम सुनकर सदमे में आए लोग

देशभर में इस समय भारी बारिश की वजह से जन जीवन अस्त-व्यस्त है। कई शहरों में बारिश का पानी जमा हो गया है जिससे लोगों के आवागमन में काफी समस्या हो गई है। वहीँ इसी बीच सब्जियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टमाटर से लेकर बैगन और अदरक की कीमतें काफी बढ़ गई हैं।

लखनऊ में टमाटर 120 रुपए प्रति किलो बिक रहा है वहीँ परवल, लोभिया, बैगन, धनियां, अदरक भी महंगा हो गया है। अदरक 230 रुपए प्रति किलो, धनियां 150 रूपए पहुंच गया है। 40 रुपए में मिलने वाला परवल 80 रुपए प्रति किलो हो गया है। बैंगन के दाम में भी लखनऊ में दोगुना इजाफा हुआ है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This