Sunday, August 3, 2025

आज का सोने-चांदी का भाव: सोने में जबरदस्त उछाल, चांदी की कीमत भी पहुंची ऊंचाई पर

एमसीएक्स पर 4 जुलाई 2025 डिलीवरी वाली चांदी की कीमत में उछाल, शुरुआती कारोबार में 1.03% या 1015 रुपये चढ़कर 99,260 रुपये प्रति किलो पर पहुंची।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Gold Rate Today: गुरुवार को घरेलू और वैश्विक दोनों बाजारों में सोने की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई। घरेलू वायदा बाजार में भी सोने के भाव हरे निशान पर ट्रेड करते नजर आए। MCX पर 5 जून 2025 की डिलीवरी वाला सोना सुबह 0.71% या 679 रुपये चढ़कर 96,278 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 5 अगस्त 2025 की डिलीवरी वाला सोना 0.73% या 703 रुपये की तेजी के साथ 97,272 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता देखा गया।

चांदी में दिखी जबरदस्त तेजी
सोने की तरह ही चांदी की कीमतों में भी जोरदार उछाल देखा गया। MCX पर 4 जुलाई 2025 की डिलीवरी वाली चांदी शुरुआती कारोबार में 1.03% या 1015 रुपये की तेजी के साथ 99,260 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती नजर आई।

वैश्विक बाजार में सोने का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। कॉमेक्स पर सोना 0.77% या 25 डॉलर की तेजी के साथ 3367 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता देखा गया। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.71% या 23.61 डॉलर बढ़कर 3338 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

चांदी का ग्लोबल प्राइस अपडेट
चांदी की वैश्विक कीमतों में भी उछाल देखने को मिला। कॉमेक्स पर चांदी 0.71% या 0.24 डॉलर की बढ़त के साथ 33.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी। जबकि, चांदी का हाजिर भाव 0.84% या 0.28 डॉलर की तेजी के साथ 33.67 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

Latest News

प्लेसमेंट कैम्प में 38 अभ्यर्थियों का प्रारंभिक चयन, निजी कंपनियों ने 230 पदों के लिए लिया साक्षात्कार

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र गौरेला के सहयोग से 30 जुलाई को आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में कुल 38...

More Articles Like This