Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 30 अगस्त 2025/ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के तहत किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों, उपलब्धियों और सफलता की कहानियों को साझा करने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय रेडियो कार्यक्रम दीदी के गोठ का कल रविवार 31 अगस्त को शुभारंभ किया जा रहा है। इस विशेष श्रृंखला का पहला प्रसारण 31 अगस्त को दोपहर 12.15 बजे आकाशवाणी के सभी केंद्रों से होगा। कार्यक्रम के पहले प्रसारण में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा उप मुख्यमंत्री सह विभागीय मंत्री श्री विजय शर्मा प्रदेश भर की बिहान दीदियों को संबोधित करेंगे। इस दौरान स्व-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं अपनी प्रेरणादायी सफलता की कहानियां साझा करेंगी, जो अन्य समूहों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होंगी। दीदी के गोठ के माध्यम से बिहान से जुड़ी महिलाओं के कार्यों, उनकी उपलब्धियों तथा आजीविका संवर्धन के लिए किए जा रहे नवोन्मेषी गतिविधियों की जानकारी प्रदेशभर में पहुंचाई जाएगी। यह पहल न केवल स्व-सहायता समूहों की महिलाओं को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भरता की दिशा में और अधिक सशक्त बनाने का माध्यम भी बनेगी। जिले में यह कार्यक्रम जिला पंचायत और समस्त जनपद पंचायतों सहित सभी 28 संकुलों में प्रसारित होगा, जहां समूह की महिलाएं एकत्र होकर इस प्रसारण को सुनेंगी और प्रेरणा प्राप्त करेंगी।
सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी कलेक्टर श्री प्रतीक जैन द्वारा दीदी के गोठ रेडियो कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर उक्त कार्यक्रम में स्व-सहायता समूहों की दीदियों की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। वहीं उक्त कार्यक्रम में जिले के स्व-सहायता समूहों की ज्यादा से ज्यादा दीदियों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।