रवि शंकर शुक्ला नगर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का आज चौथा दिन, प्रख्यात भागवत प्रवक्ता श्री हित ललित वल्लभ जी महाराज को सुनने बड़ी संख्या में पहुंचे श्रोता

Must Read

Today is the fourth day of Shrimad Bhagwat Katha going on in Ravi Shankar Shukla Nagar.

कोरबा। रवि शंकर शुक्ला नगर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस वृंदावन धाम के प्रख्यात भागवत प्रवक्ता श्री हित ललित वल्लभ जी महाराज ने श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा की सत्कर्म करते हुए मन और वाणी को मधुर रखना चाहिए तभी हमारा जीवन सार्थक होगा। गज और ग्राह प्रसंग में में बताया कि हाथी का पैर जब मगर ने पकड़ लिया तो उसने अपने बचाव के सभी प्रयास किए अंत में कमल पुष्प लेकर गोविंद प्रभु का स्मरण किया तो भगवान तुरंत प्रगट होकर रक्षा करने आ गए और मगर से कहा मेरे भक्त का पैर छोड़ दे ,मगर ने कहा मैं कैसे इसका पैर छोड़ दूं इसने आपके पैर पकड़ रखे हैं इसलिए मैंने इसका पैर पकड़ रखा है ,अतः भक्त चरण आश्रय से उद्धार निश्चित होता है।

महाराज जी ने समुद्र मंथन की कथा में कहा कि मंथन के दौरान 14 रत्नों की प्राप्ति हुई भगवान धन्वंतरि जी अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए , राक्षसों ने अमृत कलश को छीन लिया तब भगवान मोहिनी अवतार लेकर प्रकट हुएऔर देवताओं को अमृत पान कराया अमृत पान करने से देवता बलवान हो गए और देवासुर संग्राम में विजय प्राप्त की ,वामन अवतार के संदर्भ में बताया कि वामन भगवान राजा बलि के यज्ञ में पधारे बली को अपने दानी होने का बड़ा गर्व था वामन देव ने तीन पग भूमि मांगी और त्रिलोकी को नाप लिया केवल दो पग मैं ,और कहां तीसरा पैर कहां रखूं तब राजा बलि ने अपना सिर झुका दिया और कहा कि तीसरा पैर मेरे सिर पर रख दीजिए वामन भगवान बलि के समर्पण से प्रसन्न हुए और सुतल लोक का राज्य दे दिया, सूर्यवंश वर्णन में राजा सगर के साठ हजार पुत्र कपिल मुनि के श्राप से भस्म हो गए थे उन्हें भागीरथ जी ने गंगा जी द्वारा उनका उद्धार किया ,भक्त अंबरीशजी का चरित्र वर्णन एवं श्री राम जन्म की कथा श्रवण कराते हुए महाराज जी ने श्री कृष्ण के जन्म का सुंदर वर्णन किया महाराज जी ने कृष्ण जन्म से पहले राम जन्म की कथा इसलिए श्रवण कराई की राम चरित्र को समझे बिना जीव कृष्ण चरित्र का अधिकारी नहीं हो सकता ।बधाइयां गाई गई नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ।भक्त भाव विभोर हो नृत्य करने लगे, उपस्थित सभी भक्तों को बधाइयां बांटीं गईं । हिट सेवा सहचारी महिला समिति ने श्रद्धालु श्रोताओं से कथा श्रवण करने का आग्रह किया।।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This