Tuesday, April 29, 2025

कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत करने प्रदेश सह प्रभारी जरिता लैत फलांग ने किया बैठक,,

Must Read

सारंगढ़ जिले मे जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने की मंशा से पार्टी की विधानसभावार बैठकें हो रही हैं. जिले मे सक्रिय सदस्यों को दायित्व सौंपा जा रहा है और निष्क्रिय सदस्यो को छटनी करके संगठन के पद से निकाल कर दूसरे को मौका दिया जा रहा है कांग्रेस पूरी तरह से तैयारी मे है तथा प्रदेश मे एक बार फिर सरकार बनाने को लेकर पुरजोर कोशिश मे लग गई है, इस कड़ी में आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी जरिता लैत फलांग का दौरा कार्यक्रम रहा जिसमे सारंगढ़ के केशरवानी भवन मे सारंगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तमाम कार्यकर्त्ता पदाधिकारी मौजूद रहे,बैठक मे जरिता लैत फलांग ने तमाम कार्यकर्त्ताओ को रिचार्ज करते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक कार्यकर्त्ता पहुँच कर सरकार कि कमिया को गिनाते हुए जनता के सामने बात रखने को कहा तथा कांग्रेस के नीति रीती को जनताओं के सामने बात रखने को कहा जा रहा है, कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने लगातार भाजपा कि ओर पलायन कर रहे हैँ जिसको रोकने कांग्रेस अभी पूरी तरह ताकत झोख दिया हैँ लगातार कार्यकर्त्ताओ को रिचार्ज किया जा रहा है साथ ही साथ कांग्रेस कि उपलब्धि को गिना कर सरकारी के नाकामी को लोगो को बताने का काम कर रही है,जिस पर सारंगढ़ मे बृहद स्तर पर बैठक आयोजित कर कार्यकर्त्ताओ कि गुटबाजी को हटाने कि कार्य कर रही है। जरिता लैत फलांग ने कहा कि संविधान पर हो रहे हमलों को रोकने और जनता को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए यह अभियान निर्णायक साबित होगा। इस बैठक में संगठन को मजबूत बनाने, जनसमस्याओं को प्राथमिकता देने, एवं आगामी आंदोलनों एवं अभियानों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सह प्रदेश प्रभारी जरिता लैत फलांग, परिवेश मिश्रा,ताराचंद देवांगन जिलाध्यक्ष, उत्तरी जांगड़े सारंगढ़ विधायक, गोपाल प्रसाद बाघे जिला प्रवक्ता, घन श्याम मनहर, पदमा मनहर, गणपत जांगड़े, अरुण मालाकार, डॉ. विद्या चौहान जनपद अध्यक्ष बरमकेला, ताराचंद पटेल ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला, सोनी अजय बंजारे, शुभम बाजपेयी, ओमप्रकाश चौहान (पिंटू) किशोर पटेल, सुशील नायक, सूरज तिवारी, अनिका विनोद भारद्वाज, रामनाथ सिदार, गोल्डी नायक,समेत कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूत रहे।

Latest News

CG Accident : पेड़ से टकराई बाइक, मौके पर तीन युवकों की मौत

बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तीन युवक भीषण...

More Articles Like This