अपने मृत पति को न्याय दिलाने,आदिवासी महिला ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत, क्या हत्यारे जायेंगे जेल?.. पढ़े पूरी खबर..

Must Read

To get justice for her dead husband, the tribal woman complained to the higher authorities, will the killers go to jail?

रायपुर: कोरबा जिला से बड़ी खबर निकलकर आ रही हैं वनांचल क्षेत्र के आदीवासी महिला तपती गर्मी में अपने बच्चें के साथ पुलिस अधीक्षक कोरबा के कार्यालय में अपने मृत पति को न्याय दिलाने के लिए शिकायत पत्र देने आई है!

आप को बता दे कोरबा जिला के वनांचल थाना क्षेत्र करतला के ग्राम बताती में अंबिका बाई अपने तीन बच्चों के साथ निवास करती हैं, अंबिका बाई ने बताया उसका पति देव सिंह कंवर 13 जनवरी 2023 रात को ग्राम कमरन गौरा कार्यक्रम देखने गया था और 14 तारीख को सुबह 4 से 5 बजे ग्राम बताती निवासी दिलिप सिंह कंवर के साथ गौरा कार्यक्रम देख कर उसके घर आ गया देव सिंह कंवर और दिलिप सिंह कंवर के बीच किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया और गुस्से में आ कर दिलिप सिंह कंवर ने किसी भारी वस्तु से देव सिंह कंवर के सिर पर हमला कर उसे चोटिल कर दिया जिससे देव सिंह कंवर बेहोश हो गया! घटना के कुछ समय बीत जाने के बाद दिलिप सिंह कंवर की पत्नी रामबाई इन लोगों के घर आ कर आवेदिका के देवर शिवनाथ सिंह को बोला तुम्हारा भाई हमारे घर में है और उसका तबीयत खराब है जा कर उसे ले आओ उसके बाद शिवनाथ सिंह जा कर देखा तो उसका भाई बैहोशी की हालत में पड़ा हुआ है उसके द्वारा गाँव के अन्य लोगों को बुलाकर अपने भाई को बताया और उनके मदद से अपने भाई को ईलाज के लिए करतला स्वास्थ्य केन्द्र ले कर गया जहाँ से उसे जिला चिकित्सालय कोरबा रीफर कर दिया गंभीरता को देखते हुए वहाँ से भी उसे रीफर कर दिया जिसे कृष्णा हास्पिटल कोसाबाड़ी कोरबा में भर्ती करवाया गया जहाँ सीटी स्कैन करने के बाद डाक्टर द्वारा बोला गया देव सिंह कंवर के सिर पर खून जम गया है जिसका तत्काल आपरेशन करने की जरूरत है हमारे पास प्रर्याप्त पैसा नहीं होने के कारण उसका आपरेशन नहीं हो पाया फिर हम लोगो के उसे रायगढ़ के बालाजी मैट्रो हास्पिटल ले गए वहाँ पर भी हमारे पास पैसा नहीं होने से उसका आपरेशन नहीं हो पाया फिर हम लोगो के द्वारा 15 जनवरी 2023 को उसे रायगढ़ से अपने घर बताती ले आए कुछ समय बीत जाने के बाद उसकी मृत्यु हो गई!

हम लोगो के द्वारा पुलिस थाना करतला में रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही गई जिस पर गाँव के तिलक सिंह कंवर, सहलदास (कोटवार), नंद लाल निर्मलकर (पंच), नर्मदा राठिया, सीताराम झारिया और दिलिप सिंह कंवर गाँव में बैठक कर हम लोगो को रिपोर्ट करने पर समाज से और गाँव से बाहर निकालने का दबाव बनाकर मेरे पति के शव को दाहसंस्कार करने को कहा गया जबकि हमारे समाज में दाहसंस्कार करने की परंपरा नहीं है हमारे द्वारा मेरे पति का कफन दफन किया गया है!

17 जनवरी 2024 को इन लोगों के द्वारा हमारे घर आकर रिपोर्ट नहीं करने और कागज में लिखा पढ़ी करने के बात कहते हुए 25000/- पच्चीस हजार रुपये देने आये थे लेकिन मेरे द्वारा पैसा लेने से मना कर दिया गया और अभी भी इन लोगो के द्वारा रिपोर्ट नहीं करने का धमकी दिया जा रहा है!

मेरे द्वारा 23 मई 2023 को करतला थाना में जाकर रिपोर्ट लिखाने के लिए सारी बात को बताया गया था लेकिन करतला थाना के द्वारा उन लोगो को बुलाया गया और छोड़ दिया गया अभी तक उन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नही किया गया है!

मेरे पति के साथ मुझे और मेरे बच्चों को न्याय मिले इसलिए बड़े अधिकारीयों से इसकी शिकायत की गई है!

Latest News

ग्राम पोंदुम से अपहृत 6 माह का बालक सकुशल बरामद स्वास्थ्य परीक्षण कराकर परिजनों किया गया सुपूर्द

संवाददाता धीरज मेहरा/ छत्तीसगढ़ दंतेवाड़ा के पोदुम गाँव से 6 माह का बालक राजकुमार पोड़ियाम को उसके घर से...

More Articles Like This