कोरबा :- प्रदेश भर में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी चल रही है और धान के व्यपार करने वाले बिचौलिए दूसरे जिला एवं अवैध धान का परिवहन कर खपा रहे थे जिसकी खबर हमारे द्वारा प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया गया था!
कलेक्टर कोरबा द्वारा जिला के सरहदी क्षेत्रों के नौ स्थानों पर जांच दल गठित कर जांच निगरानी नाका स्थापित करने का आदेश जारी किया गया है जिस चिन्हाकित् स्थानों पर जांच नाका स्थापित हो गया है जिससे दूसरे जिला से अवैध धान परिवहन पर रोक लगेगी!
