तबाही मचा रही तिस्ता नदी, पानी में हो रहे बम विस्फोट

Must Read

तबाही मचा रही तिस्ता नदी, पानी में हो रहे बम विस्फोट

सिक्किम में बादल फटने के बाद तबाही लाने वाली तीस्ता नदी के किनारे अब विस्फोट रहे हैं, प्रशासन की ओर से इसे लेकर चेतावनी जारी की गई है और नदी के किनारों से दूर रहने की अपील की गई है। प्रशासन ने आशंका जताई है कि नदी के किनारे अभी और गोला बारूद हो सकता है। ठीक एक दिन पहले नदी के किनारे से मोर्टार शेल उठाने की कोशिश कर रहे एक बच्चे की मौत हो गई थी और पांच लोग घायल हुए थे।

सिक्किम में मंगलवार देर रात बादल फटने के बाद तीस्ता नदी में आई बाढ़ ने तबाही मचाई थी। सिक्किम के कई जिलों में इसका असर देखने को मिला था। कई घर बह गए थे तो पुलिस चौकियां और आर्मी कैंप को भी नुकसान पहुंचा था। इस तबाही में तकरीबन 21 लोगों की मौत हो गई थी और 118 से अधिक लोगों के लापता होने की प्रशासन की ओर से पुष्टि की गई थी। अब नदी के किनारे हो रहे विस्फोट प्रशासन के लिए नई चिंता का विषय बन गए हैं।

प्रशासन के हाथ तीस्ता नदी के किनारे का ऐसा वीडियो लगा है, जिसमें एक विस्फोट होता नजर आ रहा है, यह विस्फोट कैसे हुआ इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन प्रशासन ने लोगों को अलर्ट जारी किया है, खास तौर से नदी के आसपास रहने वाले लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक यह वीडियो रंगपो के पास का बताया जा रहा है। इसके अलावा बारदांग के पास भी इस तरह का धमाका होने की खबर है।

दार्जिलिंग पुलिस और सिक्किम सरकार की ओर से तीस्ता नदी के किनारे और विस्फोटक होने की चेतावनी जारी की गई है, इसमें कहा गया है कि तीस्ता बेसिक के किनारे गोला-बारूद हो सकता है, ऐसे में यदि नदी के किनारे जा रहे हैं तो बेहद सावधान रहें। प्रशासन की ओर से ये भी कहा गया है कि यदि गोला-बारूद नजर आता है तो तो उसकी सूचना दें, उसे संभालने या उठाने की कोशिश न करें, क्योंकि ऐसा होने पर विस्फोट हो सकता है।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This