तिलकेजा – शास.उच्च.माध्यमिक विद्यालय तिलकेजा मे मनाया गया योग दिवस

Must Read

तिलकेजा – शास.उच्च.माध्यमिक विद्यालय तिलकेजा मे मनाया गया योग दिवस

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूल के शिक्षकों और छात्रों के लिए एक घंटे का योग का अभ्यास सत्र आयोजित किया। मौके पर शिक्षक प्राधन सर के द्वारा योग अभ्यास करवाया। सभी बच्चों व ग्राम पंचायत तिलकेजा के गणमान्यजनो ने इसमें बढ़-चढ़ कर भाग लिया प्राचार्य श्री एम आर श्रीवास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा ”योग एक ऐसी क्रिया है, जो व्यक्ति द्वारा स्वयं की जाती है। यह न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से बल्कि चारित्रिक रूप से भी व्यक्ति का विकास करती है। योग हमारे दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है। यह वैदिक काल से जारी है और इस आधुनिक तकनीकी युग में भी काफी उपयोगी और प्रभावी साबित हुआ। योग प्रशिक्षक श्री प्रधान ने सभी को बैठे और खड़े स्थिति में कई योगिक आसन कराए।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This