Getting your Trinity Audio player ready...
|
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में छावनी SDM हितेश पिस्दा के साथ मारपीट और बदसलूकी करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें 8 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी खुद को बीजेपी से जुड़ा बताकर गाली-गलौज, धमकी और धक्का-मुक्की कर रहे थे।
घटना 24 जुलाई की रात करीब 9 बजे की है। SDM हितेश पिस्दा पोटिया चौक से अपनी कार में अकेले सरकारी कार्य से जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जब SDM ने विरोध किया, तो कार में सवार तीन युवक उनसे उलझ पड़े।
BJP कार्यकर्ता बताकर की बदतमीजी
तीनों आरोपियों ने खुद को BJP और BJYM (भारतीय जनता युवा मोर्चा) से जुड़ा बताया और गाली-गलौज, धमकी और मोबाइल छीनने की कोशिश करने लगे। SDM ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तीनों युवक मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने कुछ ही घंटों में पकड़े आरोपी
शिकायत मिलने के बाद पद्मनाभपुर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों – राकेश यादव (निवासी विद्युत नगर), विपिन चावड़ा और मनोज यादव को गिरफ्तार कर लिया। CSP अलेक्जेंडर किरो ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से तीनों को 8 अगस्त तक जेल भेज दिया गया।