Thursday, December 4, 2025

शराब के नशे में तीन युवक बने फर्जी पुलिस, बांगो पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा, 1 अगस्त 2025। जिले में फर्जी पुलिस बनकर ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने वाले तीन युवकों को बांगो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर शराब के नशे में ट्रैक्टर चालकों से कागजात दिखाने के बहाने एक हजार रुपए की वसूली की थी।

घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुर निवासी जतिन साहू के साथ घटी, जो बुधवार को बांगो थाना अंतर्गत पोड़ी के पास अपने ट्रैक्टर के साथ सड़क किनारे खड़ा था। इसी दौरान क्रेटा कार (CG 16 CT 0427) में सवार तीन युवक वहां पहुंचे और अपने आप को पुलिस अफसर बताकर ट्रैक्टर के दस्तावेजों की जांच करने लगे।

जब दस्तावेज पूरे नहीं पाए गए तो आरोपियों ने हजारों रुपए की मांग की, लेकिन सौदा तय नहीं होने पर जबरन 1000 रुपए की वसूली कर वहां से फरार हो गए।

Latest News

सक्ती: देवरमाल में अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला पंच गिरफ्तार

सक्ती। जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने...

More Articles Like This