Saturday, January 17, 2026

भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, विधायक भूलन सिंह मरावी ने जताई संवेदना

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सूरजपुर। इलाज के लिए बिलासपुर जाते समय नेशनल हाईवे क्रमांक 130 पर तानाखार के समीप हुए भीषण सड़क हादसे में सूरजपुर शहर के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
शनिवार सुबह लगभग 9 बजे मस्जिदपारा, सूरजपुर निवासी अजहर शेख उर्फ जुगनू (34), तौकीर (26), तौकीर की मां सबाना शेख (50), शेख अब्दुल्ला उर्फ पंकज (37) एवं उनकी पत्नी साबिया शेख (33) अल्टो कार से इलाज के लिए बिलासपुर रवाना हुए थे। सुबह करीब 11.30 बजे कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तानाखार के पास ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार सामने से आ रहे डीजल टैंकर से जा टकराई।
हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में अजहर शेख उर्फ जुगनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अपोलो अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया,जहां इलाज के दौरान तौकीर की मृत्यु हो गई हालत गंभीर होने पर तौकीर की मां को रायपुर रेफर किया गया। रास्ते में ही सबाना शेख ने भी दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि मृतक तौकीर की अगले माह शादी होने वाली थी, जिससे परिवार में खुशी का माहौल था, जो इस हादसे के बाद गहरे मातम में बदल गया। वहीं हादसे में घायल शेख अब्दुल्ला उर्फ पंकज और उनकी पत्नी साबिया शेख का रायपुर में इलाज जारी है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने पर प्रेमनगर विधायक भूलन सिंह मरावी मंगलवार को मृतकों के परिजनों से मिलने उनके निवास पहुंचे। उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और इस हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। विधायक मरावी ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि वे स्वयं रायपुर जाकर घायलों से मुलाकात करेंगे और अपने स्तर पर हर संभव सहायता उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने परिजनों को अपना मोबाइल नंबर भी प्रदान किया।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री शशिकांत गर्ग, धर्मवीर सोनी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने भी गहरा शोक व्यक्त किया। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Latest News

Raipur News : घर में अकेले थे बुजुर्ग, बाहर से लगा था ताला, आग में जिंदा जले

Raipur News :  रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटीबंध इलाके में...

More Articles Like This