पुणे शहर में कीकबॉक्सिंग sports संगठन महाराष्ट्र ने दिनांक 11, 12 और 13 अप्रैल 2025 को पुणे शहर के वाकड़ शहर में होटल संकेत इन.में कीकबॉक्सिंग का रेफरी ट्रेनिंग सेमिनार आयोजित किया गया था.. जिस में महाराष्ट्र के जिले और शहर से 150 के ऊपर बड़ी ताजात में रेफरी आए हुए थे….. इन सभी रेफरी का रहने और खाने का पूरा इंतजाम किकबॉक्सिंग sport संगठन महाराष्ट्र ने किया हुआ था…. जबham कुछ रेफ्रियों से batchit किया तो उन्होंने बताया यह इंतजाम सबसे बेहतरीन था….. ऐसा हमने आज तक कोई sport में नहीं देखा इस तरह से सभी रेफरी का कहना था…… यह पूरी इंतजाम के हकदार खास तौर पर कीकबॉक्सिंग sports संगठन महाराष्ट्र के अध्यक्ष निलेश shelar sir और सचिव धीरज वाघमारे सर. खासतौर पर इनको जाता है….. किकबॉक्सिंग रेफरी ट्रेनिंग सेमिनार में राष्ट्रीय our अंतरराष्ट्रीय दर्ज की रेफरी हुए ट्रेनर के ओर से सभी को ट्रेनिंग दिया गया , जिसमें मकरंद जोशी और प्रशांत kamdi sir , तथा शिवानी राजहंस…. In सभी trainer से सभी रेफरी को ट्रेनिंग दिया गया… खासतौर पर सूर्यप्रकाश sir इन्होंने सभी को मुख्ता मार्गदर्शन किया, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेफरी किस तरह से रहते हैं, इन्होंने सभी रेफरी yo की एग्जाम लेकरं तथा yah एक्साम अंतरराष्ट्रीय दर्ज कि जैसी थी.
तथा सतीश राजहंस सर ने भी सभी को मार्गदर्शन किया आने वाले दिनों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी रेफरी जाए और अपने महाराष्ट्र का दर्जा ऊंचा करें ऐसी आशा करती हुई सभी को शुभकामना देते हुए महाराष्ट्र के अध्यक्ष माननीय श्री निलेश शिवाजी shelar साहब ने अपने मार्गदर्शन में कहा है… सभी रेफरी और मुख्ता आए हुए ट्रेनर का स्वागत करते हुए तथा सबिको प्रमाणपत्र प्रदान करते हुई इस कार्यक्रम का समापन किया गया… BNA24 news कि खास रिपोर्ट. मै जगदीश पाटील संपादक पुणे शहर. महाराष्ट्र से…