NMDC में धोखाधडी पूर्वक संयत्र से एक ही नंबर को 02 ट्रक में लगाकर पिग आयरन ओव्हर लोड मामले में संलिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

Three accused involved in pig iron overloading case in NMDC by fraudulently using the same number from the plant in two trucks arrested.

बस्तर। एन.एम.डी.सी. में धोखाधडी पूर्वक संयत्र से एक ही नंबर को 02 ट्रक में लगाकर पिग आयरन ओव्हर लोड मामले में संलिप्त 03 आरोपी गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 07.12.23 को सहायक प्रबंधक एन.एस.एल. नगरनार में रिपोर्ट दर्ज कराया की एन.एम.डी.सी. में धोखाधडी पूर्वक संयत्र से पिग आयरन एक नंबर प्लेट के दो ट्रक सी.जी. 04 एम.के. 9383, सी.जी. 04 एम 6058 में लगाकर दिनांक 06.12 23 वाहनो मे पिग आयरन ओव्हर लोड किया गया है, उक्त रिपोर्ट पर फरार अज्ञात वाहन चालको के विरूद्ध थाना नररनार में अपराध कमाक 236/2023 धारा 420 , 468, 471 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में विवेचना के दौरान दोनों गाड़ियों को जप्त कर फरार आरोपियों का पता तलाश प्रारंभ किया गया जो पुलिस ने 02 अन्य गाड़ियों ट्रक क्रमांक UP-54-T-6746 को प्लांट के बाहर पार्किंग क्षेत्र से एवं UP-54-T-9057 प्लांट के अंदर से मुखबिर सूचना पर प्रकरण से संबंधित होने के कारण जप्त किया। प्रकरण में विवेचना के दौरान पिग आयरन लोडर (1) त्रिलोचन भाटाबोई पिता मधु भाटाबोई उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम केवड़ी थाना बोरीगुमा जिला कोरापुट उड़ीसा एवं सुपरवाइजर (2) बृजेश कुमार आलम पिता निमैया उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम लामनी थाना परपा जिला बस्तर छत्तीसगढ़ (3) ट्रक वाहन क्रमांक सी.जी. 04 एम.के. 9383 का मालिक अब्दुल हफीज पिता अब्दुल रफीक उम्र 25 वर्ष निवासी डोंडेखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रायपुर जिला रायपुर के स्वामी द्वारा घटना तीनो को घटना कारित करने में संलिप्तता पाए जाने के कारण आज दिनांक 12/12/23 को गिरफ्तार किया गया है। मामले में अन्य आरोपी जप्त चारो ट्रक के फरार ड्राइवरों की तलाश जारी है।

नाम आरोपी
1. त्रिलोचन भाटाबोई पिता मधु भाटाबोई उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम केवड़ी थाना बोरीगुमा जिला कोरापुट उड़ीसा
2. बृजेश कुमार आलम पिता निमैया उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम लामनी थाना परपा जिला बस्तर छत्तीसगढ़
3. अब्दुल हफीज पिता अब्दुल रफीक उम्र 25 वर्ष निवासी डोंडेखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी रायपुर जिला रायपुर छत्तीसगढ़

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This