Saturday, January 17, 2026

रणजी ट्रॉफी में इस खिलाड़ी पर लगा एक मैच का बैन, महाराष्ट्र को लगा तगड़ा झटका

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रणजी ट्रॉफी की सीजन शुरू हो चुका है। कई स्टार खिलाड़ी इस बार टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच महाराष्ट्र के एक बल्लेबाज पर एक मैच का बैन लगा दिया गया है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अंकित बावने हैं। उनको असहमति जताने के लिए एक मैच का निलंबन दिया गया है। नासिक में बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के छठे दौर के ग्रुप ए मैच से पहले टीम को इस फैसले की जानकारी दी गई। सफेद गेंद के सत्र से पहले सर्विसेज के खिलाफ पांचवें दौर के खेल में आउट दिए जाने के बाद बावने के मैदान छोड़ने से इनकार करने से हलचल मच गई थी, हालांकि इस बात के पुख्ता सबूत थे कि बाएं हाथ के स्पिनर अमित शुक्ला की गेंद पर शुभम रोहिल्ला द्वारा स्लिप में कैच पूरा करने से पहले गेंद उछली थी।

क्या था पूरा मामला?

उस मैच में स्टैंड-इन कप्तान रहे बावने इस निर्णय का रिव्यू करने का विकल्प नहीं चुन सके क्योंकि मैच केवल लाइवस्ट्रीम पर था और टेलीविजन पर नहीं दिखाया जा रहा था, जिसका मतलब था कि DRS के लिए कोई बुनियादी ढांचा नहीं था। उनके मैदान छोड़ने से इनकार करने के कारण खेल को लगभग 15 मिनट के लिए रोक दिया गया, जिसके बाद मैच रेफरी अमित शर्मा और महाराष्ट्र के कोच सुलक्षण कुलकर्णी के हस्तक्षेप के बाद खेल फिर से शुरू हुआ।

इस घटना के बाद कुलकर्णी ने घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग के मानकों पर कड़ी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि खिलाड़ियों पर जुर्माना और फटकार लगाई जाती है, लेकिन अंपायरों के उचित मूल्यांकन के बारे में क्या कहा जाए? क्यों वही गलती करने वाले अंपायर लगातार अंपायरिंग करते रहते हैं और खेल बिगाड़ते रहते हैं? जब इस तरह की गलतियां होती हैं, तो गुस्सा जायज है।

कप्तान गायकवाड़ ने भी उठाया था सवाल

महाराष्ट्र के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने भी आउट होने का रिप्ले पोस्ट किया था। गायकवाड़ उस समय ऑस्ट्रेलिया में इंडिया ए के लिए खेल रहे थे। इस सीजन में महाराष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बावने रहे हैं, उन्होंने पांच मैचों में 51.57 की औसत से 361 रन बनाए हैं। उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक भी लगाए हैं। महाराष्ट्र ग्रुप ए में नीचे से दूसरे स्थान पर है और प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका है क्योंकि वे अधिकतम 22 अंक तक पहुंच सकते हैं। मौजूदा स्थिति के अनुसार, पूल में पहले से ही दो टीमें हैं – बड़ौदा और जम्मू-कश्मीर – जिनके अंक अधिक हैं।

Latest News

India-New Zealand T20 : रायपुर में इंडिया–न्यूजीलैंड T20 का रोमांच, आज खुलेगा स्टूडेंट टिकट काउंटर

रायपुर। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 23 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले...

More Articles Like This