Getting your Trinity Audio player ready...
|
वाइटैलिटी ब्लास्ट में यॉर्कशायर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लीसेस्टरशायर को 106 रनों के बड़े अंतर से हराया। इस मुकाबले में यॉर्कशायर के कप्तान डेविड मलान ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यॉर्कशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में लीसेस्टरशायर की पूरी टीम 107 रन पर ही ढेर हो गई।
डेविड मलान ने पूरे किए टी20 क्रिकेट में 10,000 रन
मलान ने इस मैच में 48 गेंदों पर 88 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने टी20 क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा पार कर लिया। वह इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, जेम्स विन्स और जेसन रॉय यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।
5 शतक और 69 अर्धशतक के साथ शानदार आंकड़े
डेविड मलान अब तक 365 टी20 मैचों में 10,086 रन बना चुके हैं। उनके नाम पर 5 शतक और 69 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 117 रन है। गेंदबाजी में भी उन्होंने 23 विकेट झटके हैं।
यॉर्कशायर की जीत में लक्सटन का भी योगदान
डेविड मलान के अलावा विलियम लक्सटन ने भी 62 रनों की अहम पारी खेली, जिससे टीम बड़ा स्कोर बना सकी। लीसेस्टरशायर की ओर से लोगन वान बीक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, लेकिन वह 47 रन खर्च कर महंगे साबित हुए। जवाब में लीसेस्टरशायर की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। वान बीक ने सबसे ज्यादा 26 रन, जबकि ऋषि पटेल ने 12 रन बनाए। टीम के बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के चलते लीसेस्टरशायर 107 रनों पर सिमट गई।