|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने दिल्ली में पार्टी सांसदों को हिरासत में लिए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। ईडी की छापेमारी के खिलाफ शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर हो रहे प्रदर्शन के दौरान TMC सांसदों को हिरासत में लिया गया था, जिसे लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार और पुलिस प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।
ममता बनर्जी ने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे सांसदों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, वह शर्मनाक और अस्वीकार्य है। उन्होंने इसे “वर्दी का अहंकार” बताते हुए कहा कि यह लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा हमला है। ममता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केंद्रीय एजेंसियों और पुलिस का इस्तेमाल कर विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस डरने वाली नहीं है और वह इस तरह की कार्रवाइयों के आगे झुकने वाली नहीं है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लोकतंत्र में विरोध करना हर नागरिक और जनप्रतिनिधि का अधिकार है, लेकिन मौजूदा सरकार उस अधिकार को कुचलने का प्रयास कर रही है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में TMC के आईटी सेल प्रमुख से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के विरोध में पार्टी ने दिल्ली में प्रदर्शन किया था। इस दौरान डेरेक ओ’ब्रायन, महुआ मोइत्रा, कीर्ति आजाद सहित कई सांसद मौजूद थे, जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया।