‘ये कॉफी शॉप नहीं, कोर्ट है’, वकील के Yeah… Yeah… बोलने पर भड़के CJI, डांट सुनते ही मराठी में देने लगा दलील

Must Read

 सीजेआई चंद्रचूड़ ने आज एक वकील को शब्दों के चयन को लेकर जमकर फटकार लगाई। वकील ने एक दलील के बाद अनौपचारिक हां का इस्तेमाल किया जिसपर सीजेआई गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस  से एलर्जी है। उन्होंने वकील को यह भी याद दिलाया कि वह कोर्ट रूम में हैं न कि किसी कॉफी कैफे में।

  1. कोर्ट में Yeah शब्द के इस्तेमाल पर सीजेआई ने वकील को लताड़ा।
  2. वकील ने पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई के खिलाफ इन-हाउस जांच की मांग की थी।

 सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने आज एक वकील को शब्दों के चयन को लेकर जमकर फटकार लगाई। वकील ने एक दलील के बाद अनौपचारिक हां ” का इस्तेमाल किया, जिसपर सीजेआई गुस्सा हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें इस  से एलर्जी है

उन्होंने वकील को यह भी याद दिलाया कि वह कोर्ट रूम में हैं, न कि किसी कॉफी कैफे में। सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ने आज एक वादी द्वारा उन्हें राहत न देने के लिए एक न्यायाधीश के खिलाफ आंतरिक जांच की मांग पर आपत्ति जताई। दरअसल, वकील एक याचिका का उल्लेख कर रहा था जिसमें उसने भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को प्रतिवादी के रूप में जोड़ा था। उसने राहत न देने के लिए रंजन गोगोई के खिलाफ आंतरिक जांच की मांग की थी।

Latest News

500 के नोटों पर ‘बापू’ के जगह दिखे Anupam Kher, एक्टर ने वीडियो शेयर कर लिखा- कुछ भी हो सकता है!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 500 रुपए के नोट पर...

More Articles Like This