Sunday, October 19, 2025

कैंसर सर्जरी के बाद ऐसे संभलीं दीपिका कक्कड़, बेटे रुहान ने लौटाई जिंदगी की मुस्कान और चेहरे की रौनक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हमेशा अपनी निजी जिंदगी की झलकियां फैंस के साथ साझा करते रहते हैं, खासकर अपने यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए। हाल ही में कैंसर सर्जरी से उबर रहीं दीपिका अब घर लौटकर परिवार के बीच धीरे-धीरे रिकवर कर रही हैं। इस दौरान वह पति शोएब और बेटे रुहान के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। शोएब के बर्थडे सेलिब्रेशन के बाद अब दोनों ने 22 जून को अपने बेटे रुहान का दूसरा जन्मदिन खास अंदाज में मनाया, जिसकी झलक शोएब ने अपने व्लॉग में दिखाई।

एनिमल थीम में सजी पार्टी

रुहान के बर्थडे के लिए एनिमल थीम पर आधारित एक प्यारी सी पार्टी रखी गई थी। वेन्यू को हाथी, शेर, जिराफ और बाघ जैसे एनिमल कटआउट्स और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। खास बात रही ट्रेन थीम वाला कस्टमाइज केक, जो रुहान के लिए तैयार किया गया था। केक कटिंग के दौरान रुहान ने मां दीपिका और नानी का हाथ थामा हुआ था। इस भावुक पल में शोएब की मां भी मौजूद रहीं। केक काटने के बाद रुहान ने अपने नन्हें हाथों से मेहमानों को केक खिलाया और फिर पापा के साथ बैठकर गिफ्ट्स खोलते नजर आए।

बेटे की मुस्कान में दीपिका को मिली राहत

दीपिका कक्कड़ के चेहरे पर एक बार फिर रौनक और मुस्कान लौट आई है। बेटे की छोटी-छोटी खुशियों और पति शोएब की मौजूदगी ने उन्हें मानसिक रूप से काफी राहत दी है। सर्जरी के बाद लंबे समय तक उनकी थकान और उदासी झलकती थी, लेकिन इस बर्थडे सेलिब्रेशन में वह फिर से खिलखिलाती और खुशमिजाज नजर आईं। बेटे के साथ बिताए इन पलों ने उन्हें फिर से जीवन की सकारात्मकता महसूस कराई।

जन्मदिन पर बीमार था रुहान

हालांकि इस खुशी के माहौल में एक चिंता भी थी—रुहान को जन्मदिन से पहले बुखार हो गया था। शोएब ने बताया कि उसे लगभग 24 घंटे तक बुखार रहा। दीपिका ने कहा कि अल्लाह का शुक्र है, बर्थडे के दिन वह थोड़ा बेहतर महसूस कर रहा था। डेकोरेशन देखकर वह खुश हुआ, कटआउट्स से बातें की और थोड़ी मस्ती भी की। हालांकि उनकी प्लानिंग के मुताबिक ग्रैंड सेलिब्रेशन नहीं हो सका। शोएब ने कहा कि उन्होंने बेटे को किसी चीज के लिए फोर्स नहीं किया, यहां तक कि उनके साथ एक भी तस्वीर तक नहीं खिंच पाई।

अधूरी तैयारी पर दीपिका का मलाल

दीपिका ने अफसोस जताते हुए कहा कि उन्होंने इस बर्थडे के लिए बहुत सारी तैयारियां की थीं—ट्रेन केक, खास सजावट, और ढेर सारी चीजें—but ये वही उम्र होती है जब बच्चे सारे प्लान्स को उल्टा कर देते हैं। हालांकि प्लानिंग अधूरी रह गई, लेकिन बेटे की मुस्कान और उसकी मस्ती ही उनके लिए सबसे बड़ी खुशी थी।

इस व्लॉग में दीपिका और शोएब की सादगी, प्यार और परिवार के प्रति समर्पण साफ नजर आया। फैंस को भी इस वीडियो के ज़रिए एक मजबूत, भावुक और खुशहाल परिवार की झलक देखने को मिली।

Latest News

Zaira Wasim :जायरा वसीम ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

Zaira Wasim : बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से फेमस हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे...

More Articles Like This