Getting your Trinity Audio player ready...
|
नई दिल्ली, 23 जुलाई। संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है और दोनों सदनों—लोकसभा और राज्यसभा—में विपक्ष के हंगामे के पूरे आसार हैं। विपक्ष ने साफ कर दिया है कि वह ऑपरेशन सिंदूर, पहलगाम हमला और बिहार में वोटर लिस्ट की विशेष समीक्षा (Special Intensive Revision – SIR) जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब लेकर रहेगा।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह 5 बजे ब्रिटेन के दो दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना हो गए हैं। सत्र के बीच पीएम का यह दौरा विपक्ष के निशाने पर आ गया है। विपक्षी दलों ने इसे ‘असंवेदनशील’ करार देते हुए पीएम मोदी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर मसले पर प्रधानमंत्री को सदन में जवाब देना चाहिए।
विपक्ष के कई सांसदों ने मंगलवार को ही लोकसभा और राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव के लिए नोटिस दिए थे। इनमें आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बिहार में चल रहे SIR की संवैधानिक और चुनावी निहितार्थों पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। संभावना है कि इस मुद्दे पर आज सदन में विस्तृत चर्चा हो सकती है।
गौरतलब है कि मंगलवार को सत्र के दूसरे दिन भी संसद के भीतर और बाहर विपक्ष ने इन मुद्दों को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था। विपक्षी दलों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर भी पीएम से सीधा जवाब मांगा है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि मानसून सत्र के अगले कुछ दिन काफी हंगामेदार हो सकते हैं। जहां सरकार अपने विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी, वहीं विपक्ष सुरक्षा, चुनावी प्रक्रिया और सरकार की जवाबदेही से जुड़े अहम मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास करता रहेगा।