बिलासपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें सितंबर तक रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट

Must Read

बिलासपुर से गुजरने वाली ये ट्रेनें सितंबर तक रहेंगी रद्द, यहां देखें लिस्ट

जबलपुर – ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। रेलवे इन दिनों किसी न किसी कारणों से ट्रेनों को रद्द कर रही है। वहीं, कुछ ट्रेनों का परिचालन देरी से कर रही है। ऐसे में त्योहारी सीजन में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। त्योहारों पर ज्यादातर लोग ट्रेन से घर आना-जाना करते हैं। लेकिन, इस बार आपको थोड़ी और परेशनी हो सकती है। एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 72 ट्रेनें पहले से ही रद्द है तो वहीं, अब पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत जबलपुर रेल मंडल ने सितंबर तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

दरअसल, कटनी मुड़वारा-बीना खंड में दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन के कार्य किया जा रहा है। इस दौरान नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेनों को अस्थायी रूप से अगस्त व सितंबर में कुछ दिनों के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। नीचे रद्द होने वाली गाड़ियों की सूची दी गई है।

18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 24 अगस्त से 12 सितंबर तक रद्द रहेगी।
18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 26 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द रहेगी।
01885 बीना-दमोह एक्सप्रेस 25 अगस्त से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी.
01886 दमोह-बीना एक्सप्रेस दिनांक 26 अगस्त से 14 सितंबर तक रद्द रहेगी।
06603 बीना-कटनी मुड़वारा एक्सप्रेस 26 अगस्त से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी।
06604 कटनी मुड़वारा-बीना एक्सप्रेस 26 अगस्त से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी।
11271 इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस 25, 26, 29, 30,31 अगस्त, 3 सितंबर को रद्द रहेगी।
11272 भोपाल-इटारसी एक्सप्रेस 25, 26, 29, 30, 31 अगस्त, 3 सितंबर को रद्द रहेगी।
13025 हावड़ा- भोपाल एक्सप्रेस 09 सितंबर को रद्द रहेगी.
13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर को रद्द रहेगी।
11703 रीवा-डा. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 05, 08, 10, 12 सितंबर को रद्द रहेगी।
11704 डा.आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 6, 9, 11, 13 सितंबर तक रद्द।
22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 28 अगस्त, 11 सितंबर तक रद्द रहेगी।

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This