Monday, February 10, 2025

देशभर में आज से बदल गए ये नियम

Must Read

आज से नवंबर का महीना शुरू हो गया है. महीने के पहले दिन यानी 1 तारीख से कई नियम बदल गए हैं. इन बदलावों का सीधा असर आम जनता के बजट पर पड़ेगा. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आज से कौन से वित्तीय नियम बदल गए हैं.

आज से टेलीकॉम सेक्टर में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल, ट्राई ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को स्पैम रोकने के लिए मैसेज ट्रैकिंग लागू करने का निर्देश दिया है. इसमें कंपनियां स्पैम मैसेज और कॉल को ट्रैक करने के साथ ही उन्हें ब्लॉक भी कर सकेंगी.

इसके अलावा मैसेज ट्रेसेबिलिटी नियम भी आज से लागू हो गया है. इसमें किसी भी फर्जी नंबर की पहचान कर उसे तुरंत ब्लॉक किया जा सकेगा. इससे ये नंबर यूजर तक नहीं पहुंच पाएंगे और यूजर कॉल या मैसेज फ्रॉड से सुरक्षित रहेगा.

आज से ट्रेन टिकट बुक करने के नियम भी बदल गए हैं. अब आप सिर्फ 60 दिन पहले ही ट्रैक टिकट बुक कर सकते हैं. जी हां, भारतीय रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है. टिकट बुकिंग प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने नवंबर के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक नवंबर में अलग-अलग राज्यों को मिलाकर कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. त्योहार की वजह से बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, बैंक की ऑनलाइन सेवाएं बैंक हॉलिडे वाले दिन भी सुचारू रूप से काम करेंगी, ताकि ग्राहकों को लेन-देन में कोई परेशानी न हो.

घरेलू मनी ट्रांसफर के नए नियम आज से लागू हो गए हैं. इस नियम के मुताबिक आरबीआई ने मनी ट्रांसफर नियमों में बदलाव किया है. बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है.

इससे जुड़ा सर्कुलर RBI ने 24 जुलाई 2024 को जारी किया था. सर्कुलर के मुताबिक अब यूजर के पास मनी ट्रांसफर के कई विकल्प हैं. इन विकल्पों के जरिए वह जल्दी और सुरक्षित तरीके से पैसे ट्रांसफर कर सकता है.

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें जारी की जाती हैं. तेल कंपनियों ने भी 1 नवंबर को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें जारी कर दी हैं. नए अपडेट के मुताबिक नवंबर महीने में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये का इजाफा हुआ है. हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

मौजूदा समय में म्यूचुअल फंड निवेश के लिए काफी लोकप्रिय विकल्प बन गया है. अगर आप भी इसमें निवेश करते हैं तो आपको बता दें कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने म्यूचुअल फंड के नियमों को सख्त कर दिया है.

नए नियमों के मुताबिक, नॉमिनी या रिश्तेदारों को 15 लाख रुपये से ज्यादा के लेनदेन की जानकारी देनी होगी. इससे इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने में मदद मिलेगी.

आज से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) क्रेडिट कार्ड के नियम भी बदल गए हैं. नए नियमों के मुताबिक, असुरक्षित एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर मासिक फाइनेंस चार्ज 3.75% होगा. इसके अलावा यूटिलिटी (जैसे बिजली और गैस बिल आदि) पर 50,000 रुपये से अधिक के भुगतान पर 1% का चार्ज लगेगा.

Latest News

आदिवासी समाज ने मनाया भूमकाल स्मृति दिवस,निकाली विशाल रैली ,गोलाबाजार स्थित इमली पेड़ में शहीद क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि

बस्तर में शहीद गुण्डाधुर के बलिदान दिवस के रूप में हर साल सर्व आदिवासी समाज आज 10 फरवरी को...

More Articles Like This