Sunday, October 19, 2025

स्कूटर सेगमेंट में जल्द दस्तक देंगे ये 5 जबरदस्त मॉडल, ICE से लेकर EV तक शामिल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारतीय बाजार में मोटरसाइकिल के साथ-साथ स्कूटर सेगमेंट भी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। हर महीने लाखों स्कूटर बिकते हैं, जिससे यह सेगमेंट कंपनियों के लिए काफी आकर्षक बन गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए कई ऑटो निर्माता आने वाले महीनों में नए स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में हैं। इनमें इलेक्ट्रिक और इंजन (ICE) दोनों तकनीकों के विकल्प शामिल हैं। आइए जानते हैं कि आने वाले समय में कौन-कौन से स्कूटर भारत में लॉन्च हो सकते हैं।

1. Suzuki E Access

सुजुकी अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki E Access जल्द ही बाजार में उतारने वाली है। इस स्कूटर को फिक्स बैटरी के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो एक बार चार्ज करने पर लगभग 95 किलोमीटर की रेंज दे सकता है। इसकी लॉन्चिंग अगले कुछ हफ्तों में हो सकती है।

2. Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प की इलेक्ट्रिक ब्रांड Vida भी 1 जुलाई 2025 को अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर VX2 लॉन्च करने जा रही है। इसमें रिमूवेबल बैटरी मिलने की संभावना है। स्कूटर से जुड़ी टीज़र इमेज सोशल मीडिया पर जारी हो चुकी हैं, जिनसे इसके डिजाइन की झलक मिल चुकी है।

3. TVS का नया 150cc स्कूटर

ICE सेगमेंट में TVS अपनी लोकप्रिय N Torq सीरीज के तहत एक नया 150cc स्कूटर पेश कर सकती है। यह स्कूटर परफॉर्मेंस-ओरिएंटेड होगा और युवाओं को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाएगा।

4. Honda Activa Facelift

होंडा अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर Activa का नया फेसलिफ्ट वर्जन लाने की तैयारी कर रही है। इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलावों के साथ नए फीचर्स शामिल किए जाएंगे। हालांकि, इंजन में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है।

5. Bajaj Chetak का नया वर्जन

Bajaj Auto भी अपने प्रतिष्ठित स्कूटर Chetak का नया वेरिएंट बाजार में ला सकती है। यह नया चेतक एडवांस फीचर्स और बेहतर डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। कंपनी इसके जरिए इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत करने की कोशिश करेगी।

इन आगामी लॉन्च के साथ स्कूटर बाजार में प्रतिस्पर्धा और भी ज्यादा रोमांचक होने वाली है, जहां उपभोक्ताओं के पास ICE और EV दोनों सेगमेंट में कई शानदार विकल्प मौजूद होंगे।

Latest News

टाटा कर्व EV: 3 लाख की डाउन पेमेंट, कितनी EMI?

Tata Motors ने अपनी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी Tata Curvv EV को लॉन्च करके भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में...

More Articles Like This