आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए होंगे यूनिफॉर्म, कार्यकर्ताओं की भी होगी भर्ती

Must Read

आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए होंगे यूनिफॉर्म, कार्यकर्ताओं की भी होगी भर्ती

कोरबा- जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए ड्रेस कोड लागू किए जाने का प्रस्ताव तैयार हुआ है। नई सरकार गठन के बाद विभाग को जिले से प्रस्ताव भेजा जाएगा। पूर्व में औद्योगिक प्रबंधनों के क्षेत्र में संचालित कुछ केदो को अपडेट करते हुए वहां के बच्चों को ड्रेस कोड दिया गया था जबकि अन्य जगहों के बच्चों के ड्रेस कोड नहीं थे। लिहाजा अब सभी केदो में ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी चल रही है।

आंगनबाड़ी केंद्रों को प्ले स्कूल की तरह संचालित करने के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ जहां नए केंद्र स्वीकृत हुए हैं वहां कार्यकर्ताओं की भर्ती ली जाएगी। इसके साथ ही जर्जर केंद्रों का मरम्मत कार्य भी कराया जाएगा और पुराने केंद्रों में जहां-जहां कार्यकर्ताओं के पद रिक्त हैं वहां भर्ती की तैयारी चल रही है।

वही इस पर कार्यक्रम अधिकारी प्रीति खोखर का कहना है की ड्रेस कोड कुछ केदो में लागू है, जहां नहीं है वहां भी इसे लागू किया जाएगा। रिक्त केंद्रों में भर्ती की जाएगी और केंद्रों को नए सिरे से अपडेट करने की तैयारी भी चल रही है।

Latest News

दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी का बड़ा एलान, केजरीवाल के लिए किया ‘त्याग’; वजह है खास

 राजधानी दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी मार्लेना ने एक बड़ा एलान कर दिया है। आतिशी ने सीएम की...

More Articles Like This