अगस्त में इतने दिनों की रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, देखें पूरी सूची

Must Read

अगस्त में इतने दिनों की रहेंगी बैंकों की छुट्टियां, देखें पूरी सूची

अगर आपसे कोई पूछे कि आप बैंक जाते हैं तो शायद आपका जवाब हां में ही होगा? दरअसल, कई ऐसे काम लोगों को होते हैं जिनके लिए उन्हें बैंक जाना पड़ता है। हालांकि, कई काम ऐसे भी हैं जो ऑनलाइन तरीके से ही हो जाते हैं। पर फिर भी अगर आपको किसी काम के लिए बैंक जाना पड़ रहा है तो पहले ये सुनिश्चित कर लें कि उस दिन बैंक खुला भी है या नहीं क्योंकि महीने में कई छुट्टियां ऐसी होती हैं जिस दिन बैंक बंद रहता है। जैसे- आने वाले महीने अगस्त में बैंक कई दिन बंद रहेंगे। इसलिए आप यहां पहले ही जान सकते हैं कि बैंक किस दिन खुलेंगे और किस दिन बैंक की छुट्टी रहेगी।

अगर आप अगस्त महीने में बैंक जाने की सोच रहे हैं, तो जान लें कि 4 अगस्त को रविवार की छुट्टी होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे

*10 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है, इसलिए भी पूरे देश के बैंकों में छुट्टी रहेगी
*11 अगस्त के दिन रविवार है जिसके कारण पूरे देश के बैंकों में काम नहीं होगा और छुट्टी रहेगी
* 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस होने की वजह से पूरे देश में राष्ट्रीय अवकाश रहेगा और इस दिन पूरे देश के बैंक भी बंद रहेंगे
*18 अगस्त के दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी क्योंकि इस दिन रविवार का अवकाश रहेगा
* 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार होने की वजह से उत्तराखंड, दमन और दीव, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे

* 24 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है जिसके कारण पूरे देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी
* 25 अगस्त को रविवार की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे

* 26 अगस्त को जन्माष्टमी यानी कृष्ण भगवान का जन्मदिवस मनाया जाता है, इसलिए इस     दिन अंडमान और निकोबार, पंजाब, झारखंड, जम्मू और कश्मीर, मध्य प्रदेश, दिल्ली,      राजस्थान, बिहार, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, दमन और दीव,       नागालैंड, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, ओडिशा, सिक्किम, गुजरात, छत्तीसगढ़,       मेघालय, आंध्र प्रदेश और त्रिपुरा के बैंक बंद रहेंगे।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This