चेक ट्रंकेशन सिस्टम की प्रक्रिया में होगा बदलाव.. अब कुछ ही घंटों में होगा चेक का निपटान

Must Read

There will be a change in the process of check truncation system.

नई दिल्ली। अब आपके चेक का निपटान कुछ ही घंटों में हो जाएगा। इस संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जल्द ही विस्तृत निर्देश जारी करेगा। अभी चेक जमा करने से लेकर राशि खाते में आने तक दो दिन (टी + 1 ) का समय लगता है।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बृहस्पतिवार को चालू वित्त वर्ष की तीसरी मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा करते हुए कहा, चेक निपटान जोखिम कम करने और ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने के लिए चेक ट्रंकेशन सिस्टम (सीटीएस) की प्रक्रिया में बदलाव किया जा रहा है। नई व्यवस्था में चेक को स्कैन कर प्रस्तुत किया जाएगा, जिससे उसका निपटान कुछ घंटों में ही हो जाएगा।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This