Friday, November 22, 2024

विश्वविद्यालय में भाजपा विधायक के बेटे के कॉलेज का परीक्षा केंद्र बदला तो हुआ हंगामा

Must Read

आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा में पहले दिन की परीक्षा के बाद केंद्र बदलने के बाद हंगामा शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह फतेहपुर सीकरी से भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल समर्थकों के साथ विश्वविद्यालय पहुंच गए।उनके बेटे के कालेज का भी पहले दिन की परीक्षा कराने के बाद गुरुवार रात 11.30 बजे केंद्र बदल दिया गया। उन्होंने कुलपति प्रो. आशु रानी से शिकायत की है और परीक्षा नियंत्रक डा. ओम प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी बीकॉम और एमए, एमएससी, एमकॉम की सेमेस्टर परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गईं। विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के आगरा के साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में 29 नोडल केंद्र और 283 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।परीक्षा केंद्रों की सूची सार्वजनिक नहीं की गई। गुरुवार को तीन पाली की परीक्षा हुई, शाम पांच बजे परीक्षा समाप्त होने के कुछ देर बाद ही केंद्र बदलने के मैसेज कालेजों के लाग इन आइडी में भेजे जाने लगे।

भाजपा विधायक चौधरी बाबूलाल के बेटे रामेश्वर चौधरी ने बताया कि उनके कालेज चौधरी रघुनाथ सिंह महाविद्यालय का केंद्र सीके महाविद्यालय में था। गुरुवार को छात्रों ने परीक्षा दी लेकिन रात 11.30 बजे केंद्र बदल दिया गया। सीके महाविद्यालय की जगह महाराणा प्रताप महाविद्यालय केंद्र बना दिया गया है।उधर, रात को फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर भी विश्वविद्यालय में केंद्र को लेकर वार्ता करने के लिए पहुंचे थे। इसके बाद ही भाजपा विधायक के बेटे के कॉलेज का केंद्र बदला गया। कई और कॉलेजों का भी केंद्र बदला जा चुका है।

विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षा तीन पालियों में हुई। कॉलेज कोड 0588 कलावती देवी महाविद्यालय, बांगुरी शमसाबाद को कालेज कोड 0552 ठा. तेजसिंह महाविद्यालय और कॉलेज कोड 0991 गणपति डिग्री कॉलेज का केंद्र बनाया गया। तीनों पाली में सैकड़ों छात्र शामिल हुए। शुक्रवार को एक हजार छात्रों की परीक्षा थी लेकिन शाम को कालेज संचालक के लाग इन आइडी में परीक्षा केंद्र बदले जाने का संदेश भेज दिया गया। इस केंद्र को डा. बीपीएस कालेज का केंद्र बना दिया है, जबकि कलावती देवी महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र पहले से ही डा. बीपीएस कालेज है। ठा. तेजसिंह महाविद्यालय और गणपति डिग्री कालेज का केंद्र बदल कर आरसी महाविद्यालय बना दिया गया है।

कालेज प्राचार्य ने नया केंद्र 25 किलोमीटर दूर होने के कारण पूर्व में बनाए गए केंद्र पर ही परीक्षा कराने की मांग की है। इसी तरह से कई और कालेजों के केंद्र बदले गए हैं। विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक की परीक्षा के लिए आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में 29 नोडल केंद्र और 283 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। पढ़ाई छोड़ प्रवेश पत्र के लिए लाइन में लगे छात्र विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 दिसंबर तक चलनी है। विश्वविद्यालय ने कुछ ही छात्रों के प्रवेश पत्र कालेज लाग इन आइडी में अपलोड किए हैं। ऐसे में शुक्रवार को भी कालेजों में बड़ी संख्या में छात्र प्रवेश पत्र लेने के लिए पहुंचे। छात्रों का कहना है कि पढ़ाई छोड़कर प्रवेश पत्र के लिए लाइन में लगना पड़ रहा है। परीक्षा में छह पाठ्यक्रमों के पांच सेमेस्टर की परीक्षा में 2.79 लाख छात्र शामिल होंगे।

Latest News

धर्म परिवर्तन के लिए छात्राओं पर दबाव बनाने वाली प्राचार्य पर गिरी गाज

खैरागढ़. छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ छुईखदान स्थित शासकीय कन्या विद्यालय में छात्राओं को धर्म परिवर्तन करने पर मजबूह करने वाले...

More Articles Like This