Monday, October 27, 2025

सगी बहनों की मौत से मचा हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां केलो नदी के पंचधारी स्टॉप डैम में दो सगी बहनों की तैरती हुई लाश मिली है. दोनों नाबालिग की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार, मृतक नाबालिग लड़कियां रायगढ़ के विनोबानगर इलाके की रहने वाली बिंदिया और अंजलि थीं. सिटी कोतवाली पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों नाबालिग बहन का देर रात घर वालों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था, जिससे गुस्सा होकर दोनों घर से निकल गए थे. जिसके बाद आज सुबह पंचधारी स्टॉप डैम में दोनों की लाश मिली है. इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले में हर पहलुओं पर जांच कर रही है.

Latest News

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार को कोरबा दौरे पर, दिवंगत नेता बनवारीलाल अग्रवाल की तेरहवीं में होंगे शामिल

कोरबा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सोमवार की दोपहर अल्प प्रवास पर कोरबा पहुंच रहे हैं। वे यहां अग्रसेन भवन में...

More Articles Like This