Tuesday, October 21, 2025

बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नहीं, मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक अव्यवस्था से लोगों को हो रही परेशानी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सारंगढ़-बिलाईगढ़. शहर में संचालित बैंकों में पार्किंग व्यवस्था नहीं होने से मुख्य मार्गों पर आए दिन भीड़ और अव्यवस्थित ट्रैफिक नजर आता है. इसके कारण दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी रहती है. दूसरे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पार्किंग की सुविधा न होने के चलते खाताधारक बैंक परिसरों के सामने ही वाहन खड़े करने को मजबूर हैं. वहीं एसडीएम ने इस मामले पर बैंकों के मैनेजर के साथ बैठक कर व्यवस्था जल्द सुधारने की बात कही है.

दरअसल, सारंगढ़ जिला मुख्यालय में लगातार बैंकों की पार्किंग नहीं होने से अव्यवस्था देखी जा रही है. नियमों के अनुसार बैंकों के लिए पार्किंग की व्यवस्था अनिवार्य है, लेकिन बैंक प्रबंधन और मकान मालिक की मिलीभगत से नियमों को खुलेआम दरकिनार किया जा रहा है. यह स्थिति न केवल यातायात को प्रभावित कर रही है, बल्कि लोगों की सुरक्षा को भी खतरे में डाल रही है.

इस मामले में एसडीएम प्रखर चंद्राकर का कहना है कि मुख्य मार्ग पर स्थित स्टेट बैंक में पार्किंग अव्यवस्थित रहने को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी. इस संबंध में बैंक मैनेजर को गार्ड रखकर पार्किंग व्यवस्था दुरस्त करने के लिए कहा गया था. अन्य बैंकों की स्थिति पर बैंक मैनेजर्स के साथ में बैठक लेकर समझाइश दी जाएगी.

इस समस्या को किसी भी हाल में बेहतर करने का कार्य किया जाएगा. जनहित में इन बैंकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करना आवश्यक हो गया है, ताकि नगर की व्यवस्था और नागरिकों की सुरक्षा बनी रह सके. फिलहाल एसडीएम ने सभी बैंकों को पार्किंग को लेकर व्यवस्था करने सख्त निर्देश दिए हैं.

Latest News

कोरबा को मिला लक्ज़री का नया पता — ‘Stay Orra’ का भव्य शुभारंभ आज, मंत्री लखनलाल देवांगन करेंगे उद्घाटन

कोरबा। शहर की पहचान में अब एक और सितारा जुड़ने जा रहा है — Stay Orra – A Boutique...

More Articles Like This