जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव की भी सुगबुगाहट ! लोकसभा के साथ चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति के लिए 14 मार्च को होगी बैठक

Must Read

There is also a buzz about assembly elections in Jammu and Kashmir

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। लेकिन सभी के मन में बार बार एक ही सवाल है कि आखिर चुनावों की तारीखों का एलान कब होने जा रहा है। इस बीच खबर है कि आम चुनाव की घोषणा इस हफ्ते के अंत तक हो सकती हैं। संभावना है कि इस बार भी आम चुनाव सात-आठ चरणों में हो सकते हैं।

सभी की नजरें इस बात पर भी हैं कि क्या चुनाव आयोग जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव का चुनाव कार्यक्रम भी घोषित करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर दौरे के बाद इस बारे में चर्चा और तेज हो गई है।

सूत्रों के अनुसार, आयोग लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव कराने के विकल्प पर भी विचार कर रहा है। इस बीच चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय की सेवानिवृत्ति और अरुण गोयल के अचानक इस्तीफे से बनी रिक्तियों को भरने के लिए 15 मार्च तक दो चुनाव आयुक्तों के नियुक्त होने की संभावना है। इसके लिए 14 मार्च को बैठक होने जा रही है। निर्वाचन आयोग ने केंद्र शासित प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा के लिए मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों के साथ दो दिवसीय परामर्श शुरू किया।

Latest News

अमरकंटक एक्सप्रेस की सीट के नीचे कॉकरोच का आशियाना!, फिर रेलवे की साफ-सफाई पर खड़े हुए सवाल

भारतीय रेल अपने खाने को लेकर तो अक्सर विवादों में रहती ही है पर अब साफ-सफाई को लेकर भी...

More Articles Like This