आदर्श ग्राम बसदेई के एक बार उप सरपंच व तीन बार सरपंच रहने वाले रूपलाल सिंह के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर…

Must Read

आदर्श ग्राम बसदेई के एक बार उप सरपंच व तीन बार सरपंच रहने वाले रूपलाल सिंह के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर…

अविभाजित सरगुजा में पंचायत प्रतिनिधि का निभा चुके दायित्व इनके कार्यों की आज भी होती है सराहना।

पूर्व सरपंच के निधन से गांव को पहुंची राजनीतिक क्षति।
पंचायत के लिए विकासशील सरपंच माने जाते रहे स्व.रूपलाल सिंह।

सूरजपुर।अविभाजित सरगुजा के आदर्श ग्राम पंचायत बसदेई के भूतपूर्व सरपंच रूपलाल सिंह का शनिवार को देर रात निधन हो गया, लंबे समय से को अस्वस्थ चल रहे थे निधन के समाचार मिलते ही पूरे गांव में शोक का माहौल हो गया। रविवार को परिवार व गणमान्य नागरिकों के द्वारा नम आंखों से पूर्व सरपंच रूपलाल सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम में किया गया, मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र हिरेंद्र सिंह के द्वारा दिया गया, इनके निधन से गांव की राजनीति को बड़ी क्षति पहुंची है लोगों में इनके जाने का दुख देखा गया।

स्व. रूपलाल सिंह आदर्श ग्राम पंचायत बसदेई के लिए विकासशील सरपंच माने जाते हैं अविभाजित सरगुजा में एक बार उपसरपंच व तीन बार सरपंच रह चुके चौथी बार सरपंच भी उन्हीं के घर से उनकी बहू फुलेश्वरी सिंह उईके को बनाया गया।,

इस तरह पूरे 20 साल उस पंचायत पर स्व. रूपलाल सिंह का ही कब्जा रहा, इस 20 साल में उन्होंने अपने पंचायत के लिए।

काफी काम किया, जिस वजह से वह पंचायत विकसित है और जिले में एक आदर्श पंचायत के नाम पर भी जाना जाता है ग्रामीणों का कहना है कि हमारे पंचायत के लिए व विकासशील सरपंच थे, जिस वजह से हमारे पंचायत का खूब विकास हुआ, सुख सुविधाएं बढ़ी आज लगभग सुख सुविधाएं इन्हीं सरपंच की देन है इस बात से बिल्कुल भी इनकार नहीं किया जा सकता कि इनका कार्यकाल बुरा था काफी अच्छा कार्यकाल था एक सरपंच की तरह नहीं पूरे गांव को अपना मान कर गांव के लिए।

विकास का कार्य करते थे आज पूरे सरगुजा संभाग में इस गांव की अलग ही पहचान है जो कहीं ना कहीं इस पहचान में स्व. रूपलाल सिंह का भी बड़ा योगदान है आदर्श ग्राम पंचायत के इतिहास में इनका नाम सुनहरे पन्नों पर लिखा चुका है इनके जाने का दुख भी है और उनके किए गए कार्यों की प्रशंसा भी है। ईनके जाने के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है

Latest News

CG BIG BREAKING : आकाशीय बिजली गिरने से 4 स्कूली बच्चे समेत 8 लोगों की मौत

राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में आसमान से बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई. इनमें 4...

More Articles Like This