तीन दिवसीय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85 वें महाधिवेशन को लेकर कांग्रेसीयो में काफी उत्साह

Must Read

तीन दिवसीय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85 वें महाधिवेशन को लेकर कांग्रेसीयो में काफी उत्साह

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 24 से 26 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85 वें महाधिवेशन व आम सभा को ले कर बस्तर के कांग्रेसीयो में काफी उत्साह देखा जा रहा है।जिसके तहत कांग्रेस पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा की अध्यक्षता में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 85 वें महाअधिवेशन को लेकर जिला स्तरीय बैठक संपन्न हुई।

बस्तर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी रायपुर में अधिवेशन के समापन अवसर पर 26 फरवरी को विशाल आमसभा का आयोजन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सामने स्वर्गीय मोतीलाल वोरा सभा स्थल जोरा में आयोजित है, आम सभा को यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे एवं प्रियंका गांधी वाड्रा संबोधित करेंगे ।

इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु छत्तीसगढ़ के प्रभारी कुमारी शैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम के आवश्यक रूप-रेखा एवं दिशा-निर्देश से अंतिम रूप दे दिया गया है। समस्त कांग्रेसजनों एवं जनप्रतिनिधियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित किए जाने का आव्हान किया गया है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This