भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय पर दो समाज के लोगों को लड़ाने का बड़ा आरोप, सौहार्द्र को बिगाड़ना तो नहीं चाहती है भाजपा…?

Must Read

भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय पर दो समाज के लोगों को लड़ाने का बड़ा आरोप, सौहार्द्र को बिगाड़ना तो नहीं चाहती है भाजपा…?

कोरबा :- मतदान के दिन जैसे जैसे नजदीक आ रही है राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप का गति तेज हो चली है अति उत्साहित जोश में प्रत्याशी और नेता के बोल भी बिगड़ने लगते हैं और विवादित बयान बाजी भी करते हैं कोरबा लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय भी कोरबा मेडिकल कॉलेज के नाम पर अपने बयान पर घिरती नजर आ रही हैं महंत समाज भाजपा प्रत्याशी के बयान को महंत समाज अपमान बता रही है!

प्रेस वार्ता लेकर महंत समाज पदाधिकारी ने बताया स्व. बिसाहू दास महंत जी हमारे छग राज्य के महापुरुष रहें, ओर महंत समाज के पुर्वज समाज के प्रेरणा स्त्रोत आदर्श रहे है, जिसको समस्त छत्तीसगढ़िया समाज भी इनके आदर्श मानती है, अभी कुछ दिन पूर्व न्यूज पेपर और सोशल मिडिया के माध्यम से देखा गया है, कि लोकसभा प्रत्याशी सरोज पाडेय और डॉ राजीव सिंह भाजपा अध्यक्ष जिला कोरबा के द्वारा हमारे आदरणीय परम श्रदेय बिसाहू दास महंत जी के नाम पर मेडिकल कालेज खोला गया, परंतु सम्मानीय महंत जी को अपमानित करते हुये यहा कहा गया है कि, सम्मानीय स्व प्यारे लाल कंवर जी का नाम लेते हुऐ, कंवर समाज क घोर अपमान किया गया है, ये सब बाते सामने आ रही है, जिसमे छत्तीसगढ़ में निवासरत महंत समाज और कंवर सामाज के मध्य आपसी मतभेद पैदा करने व लडवाने का प्रयास किया जा रहा है, और आपसी भाईचारा समाजिक सौहार्द्र को इन लोगो के द्वारा अपनी राजनितिक रोटी सेकने के लिये समाजीक माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा ।

जिसे हमारे महंत पनिका समाज घोर निंदा करती है और चेतावनी देते हैं आगे भविष्य मे हमारे पूर्वज स्व. बिसाहू दास महंत जी के नाम से किसी प्रकार की ब्यान बाजी व टीपा टिप्पणी ना करे ।

स्व. प्यारे लाल कंवर जी भी छत्तीसगढ़ राज्य के महापुरुष और अविभाजीत मध्य प्रदेश राज्य मे उप मुख्यमंत्री रहे, जो हमारे लिए गर्व की बात हैं, वो भी छत्तीसगढ़ीया समाज के पूर्वज व आदर्श रहे है, दोनों नेताओं का समाज से हमेशा आत्मीय संबंध रहा है ।

अतुल दास महंत ने कहा सरोज पाडेय और राजीव सिंह महंत समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मागे, महंत पनिका समाज लोकसभा भाजपा प्रत्याशी का बहिष्कार करती है ।

Latest News

नाट्य समीक्षा: “क्रॉस पर्पज” नागपुर में मन मोह लेता है

नागपुर, 21 सितंबर 2024 – कल रात शहर ने अल्बर्ट कैमस के "क्रॉस पर्पज" का एक शक्तिशाली प्रदर्शन देखा,...

More Articles Like This