PMO में पदस्थ अफसर के घर से 300 डॉलर की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Must Read

Theft of 300 dollars from the house of an officer posted in PMO, police engaged in investigation

भिलाईनगर। प्रधानमंत्री कार्यालय में पदस्थ एक अफसर के घर से चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व नगदी के साथ- साथ 300 यूएस डॉलर भी पार कर दिया। घटना के समय दफ्तर के काम से अफसर जगदलपुर में थे और इसी दौरान उनकी पत्नी अपने घर में ताला जड़कर बहन के घर बेंगलुरु चली गई। मौका देख चोरों ने सूने मकान में हाथ साफ कर लिया। रिपोर्ट पर स्मृतिनगर पुलिस मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है।

स्मृतिनगर पुलिस ने बताया कि मॉडल टाउन शिवाजी चौक निवासी रजत द्विवेदी (58 वर्ष) प्रधानमंत्री कार्यालय, भिलाई ( एनटीआरओ) में डायरेक्टर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 19 फरवरी को वे आफिस काम से जगदलपुर गए थे।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This