Getting your Trinity Audio player ready...
|
छत्तीसगढ़ / रायपुर राजनांदगांव 8वीं वाहिनी (भा/र)छ.स. बल राज छत्तीसगढ़ के आठवीं बटालियन के शासकीय आवासों में चोरी की घटना सामने आ रही है जहाँ चोरो ने कई मकानों को अपना निशाना बनाया है।
कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच चोरी के इस वारदात से कमांडेंट नेहा पाण्डेय के नेतृत्व पर प्रश्नचिन्ह लगना लाजमी है।
आपको बता दें बटालियन परिसर में कड़ी निगरानी के साथ सुरक्षा की जाती है जिसमें आम आदमियों का प्रवेश बिना जाँच पड़ताल व ठोस कारण के बिना प्रवेश संभव नही होता ऐसे में बटालियन के आवासीय परिसर में चोरी की घटना ने सुरक्षा सुनिश्चित का दावा करने वाले दावों को बेनकाब कर दिया है।
जानकरी है अनुसार दो साल पहले भी इसी तरह एक ही रात में लगभग आठ घरों में चोरी की वारदात को चोरो ने अंजाम दिया था उक्त मामले में चोरो की कोई जानकारी स्पष्ठ नही हो पाई या यूं कहें मामला ठंडे बस्ते में चला गया। लेकिन चोरी की पुनरावृत्ति ने सुरक्षा के दावों को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
बटालियन के आवासीय परिसर में आखिर क्या हो रहा है।
सूत्रों की माने तो बटालियन की कमांडेंट नेहा पाण्डेय अक्सर मेडिकल अवकाश या अन्य आवश्यक कार्यो में ज्यादा व्यस्त रहती है, क्या यही कारण है बटालियन के आवासीय परिसर में सुरक्षा की जिम्मेदारी भगवान भरोसे है।
अब देखना होगा चोरी के इस मामले का पटाक्षेप कब तक होता है या पूर्व में घटित घटना जिस तरह ठंडे बस्ते में चला गया उसी तरह समय के साथ इस मामले का भी पटाक्षेप स्वतः हो जाएगा