राहगीरों को चाकू दिखाकर डरा धमका रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

A young man was threatening passers-by with a knife, police arrested him

जगदलपुर। रास्ते में धारदार हथियार लेकर राहगिरो एवं आसपास के लोगो को डराने धमकाने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है। मामला थाना बोधघाट क्षेत्र आडावाल का हैं।

पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आम जगह पर धारदार हथियार (चाकू ) लेकर लहराते हुए लोगो को डराने धमकाने वाले आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है।

आपको बता दे कि आडावाल राजीव पारा में एक व्यक्ति के द्वारा धारदार हथियार (चाकू ) लेकर लहराते हुए आम लोगों को डराने धमकाने की जानकारी मिली थी। सुचना पर थाना प्रभारी बोधघाट के नेतृत्व में कार्यवाही किया गया। उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर, संदेही जो धारदार हथियार (चाकू) लहराते हुए लोगों को डरा धमका रहा था, जिसे पहचान कर पकड़ा गया। जिससे पुछताछ करने पर अपना नाम खेमा राम यादव पिता बुधराम यादव निवासी आड़ावाल का होना बताया, आरोपी के कब्जे से एक धारदार हथियार (चाकू )को बरामद कर जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट जगदलपुर में धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया है।

नाम आरोपी –1. खेमाराम पिता बुधराम यादव उम्र 45 वर्ष निवासी आडावाल राजीव पारा

Latest News

*ब्रेकिंग न्यूज: कोरबा में इनकम टैक्स के नाम पर लूट, 2.35 लाख की चोरी*

कोरबा. 20 सितंबर 2024 को फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी के ऑफिस में छह अज्ञात व्यक्तियों ने इनकम टैक्स और...

More Articles Like This