युवक को मदद करना पड़ा भारी, बदमाशों ने लूटे पैसे और सामान

Must Read

The young man had to help heavily, miscreants looted money and goods

कोरबा। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम छातापाठ निवासी शुभम पटेल उर्फ शुभ पिता शिवराम पटेल उम्र 27 वर्ष शहर के कांशीनगर नूरी मस्जिद के पास रहकर काम करता है। वह दिनांक 28.06.2023 के रात 11.00 बजे के आसपास यह अपने मोटर सायकल से बच्चे के लिए दुध लेने के लिए घंटाघर ठेले के पास गया था। जहां पर रांझा कंसारी एवं सोनू अर्केल दोनो निवासी सुभाष ब्लाक नर्सरी मोहल्ला मिले, जो उसे बोले कि हमारे पास मोटर सायकल नही हैं। आप हमारा मदद कर दो और हमें मुड़ापार हेलीपेड के पास छोड़ दो बोले तो वह उनका मदद करने के नाते उनको अपने मोटर सायकल से बैठाकर मुड़ापार के पास ले गया। तब उसे बोला कि कब्रिसतान के पास वाला भवन के पास छोड़ देना। उनके बताये गए जगह पर लेकर गया तो वहां पर पहले सतीष बेला और राम साहू शराब पी रहे थे। जहां सोनू अर्केल, रांझा कंसारी, सतीश बेला और राम साहू सब मिलकर उसे मारने पीटने का भय दिखाकर इसके पास से एक काला रंग का लेविस कम्पनी का पर्स तथा उसके अंदर नगदी रकम 8,300 रूपये, आधार कार्ड, एन्ड्राईड मोबाईल फोन, चांदी का ब्रेसलेट व कान का सोना का बाली कुल कीमती करीबन 29,800 रूपये को लूट कर ले गये। शुभम ने मानिकपुर चौकी पहुंचकर रिपोर्ट लिखाई। मामले में लूट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण के गम्भीरता को पुलिस अधीक्षक कोरबा यू०उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूपक शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मानिकपुर उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। पतासाजी के क्रम में मुखीबर का जाल फैलाया गया । इसी दौरान चौकी प्रभारी मानिकपुर उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ है कि लूट करने वाले आरोपी सोनू अर्केल, रांझा कंसारी, सतीष बेला और राम साहू मुड़ापार की अस्पताल कॉलोनी के पीछे झाड़ियों में छिपे है। उन्हें पकड़ने के लिए टीम तैयार किया गया। बताए गए जगह पर घेराबंदी करके उन्हें पकड़ा गया। जिनसे पृथक-पृथक पूछताछ करने पर पहले तो गुमराह करते रहे जो पुलिस टीम के द्वारा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर टुट गये और लूट करना कबूल कर लिया। लूट की मशरूका को बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से उन्हें विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

इन आरोपियों ने की थी मददगार युवक से लूटपाट

1. सोनू अर्केल पिता चुन्नीलाल अर्केल उम्र 24 वर्ष सा० मुड़ापार बाई पास रोड एसईसीएल बेरियर के पास चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा

2. रांझा कंसारी पिता दुकालू कंसारी उम्र – 31 वर्ष सा. एसईसीएल हॉस्पिटल के पीछे मुड़ापार कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरया

3. सतीश बेला पिता गोविंद बेला उम्र 24 वर्ष सा० एसईसीएल हॉस्पिटल के पीछे मुड़ापार कोरबा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा

4. राम साहू पिता गणेश राम साहू उम्र 24 वर्ष सा० मुड़ापार बाईपास रोड लकटी टाल के पास चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला कोरबा

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This