पूरा परिवार मिलकर कर रहा था ऐसा काम कि जिसे जान पुलिस के उड़े होश

Must Read

बालोद। नकली सोना चांदी के जेवरात को ज्वेलरी शाप में बदल कर असली जेवरात खरीद कर ठगी करने के मामले में बालोद जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गिरोह के सदस्य 15 मई को बालोद नगर के गंगा मैया ज्वेलर्स में ठगी करने के बाद अर्जुन्दा नगर के अमित ज्वेलरी शाप में ठगी करने का प्रयास किया। इसी दौरान ज्वेलरी शाप के संचालक ने थाने में इसकी सूचना दे दी।

मौके पर पहुंची अर्जुन्दा पुलिस ने पायजेब की जांच की तो वह नकली पाई गई, जिसके बाद अर्जुन्दा पुलिस ने पांचों को गिरफ्तार कर बालोद थाने में छोड़ दिया। पूछताछ में बताया कि इसी तरह नकली सोना चांदी से ठगी की वारदात को अंजाम देते है। पुलिस ने उनके पास से दो जोड़ी नकली चांदी का पाजेब वजनी, 35 नग चांदी का पतला नकली पायल, 2 नग असली चांदी की नई थाली, 0 1 जोड़ी बच्चे का असली चांदी का चुड़ा, एक जोड़ी असली चांदी का पायल जब्त किया। पुलिस ने सभी पांचों आरोपी पर कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।

Latest News

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर नानगुर मंडल में महा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में सांसद महेश कश्यप हुए शामिल

जगदलपुर:-भारतीय जनता पार्टी ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती को नानगुर मंडल में ‘‘महा सदस्यता दिवस''...

More Articles Like This