छत्तीसगढ़ में मौसम ने ली करवट, हल्की बूंदाबांदी से तापमान में आई गिरावट, अगले 2 दिनों तक गर्मी से मिलेगी राहत

Must Read

The weather took a turn in Chhattisgarh, the temperature dropped due to light drizzle, there will be relief from the heat for the next 2 days

जगदलपुर। उत्तर छत्तीसगढ़ से दक्षिणी कर्नाटक तक विस्तारित द्रोणिका की वजह से बस्तर के मौसम में भी बदलाव दिखाई दिया। तापमान गिरने के साथ-साथ बारिश और तेज हवाओं से लोगों ने कुछ राहत महसूस की है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 14 मार्च तक मौसम पर असर रहेगा। बस्तर में विशेष तौर पर मध्य बस्तर में हल्की बूंदाबांदी के साथ कई जगह ओलावृष्टि और बारिश भी हुई है। असम में हुई बारिश की वजह से आम के शुरुआती फल झड़ने लगे हैं। इससे फसल को नुकसान की आशंका है। यह समय बस्तर में महुआ बीनने का भी है और तेज हवा हल्की बूंदाबांदी से महुवे को भी नुकसान हुआ है।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This