Getting your Trinity Audio player ready...
|
‘अपनी किताब में खोलूंगा पोल’
इससे पहले लतीफ ने कहा था कि 90 के दशक के कुछ खिलाड़ियों को क्रिकेट से दूर रखना चाहिए क्योंकि इन्होंने फायदा पहुंचाने के बजाए नुकसान ज्यादा किया है। लतीफ ने कहा, “पाकिस्तान को दूसरा वर्ल्ड कप जीतने में 17 साल लग गए क्योंकि 90 के खिलाड़ियों ने ऐसा होने नहीं दिया। 90 के खिलाड़ियों को मैनेजमेंट और टीम से दूर रखो फिर आज के खिलाड़ी जीतने की कोशिश करेंगे।”
नई बात नहीं है फिक्सिंग
राशिद लतीफ ने कहा है कि फिक्सिंग कोई नई बात नहीं है। उन्होंने क्रिकइंफो में अपने कॉलम में लिखा, “जो मैं जानता हूं, कुछ मैच फिल्म की तरह स्क्रिप्टेड होते हैं। जहां ये तय होता कि टेस्ट मैच के किस सेशन में कितने रन बनेंगे, या कितने ओवर फेंके जाएंगे।”
उन्होंने लिखा, “हर खिलाड़ी अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहता है क्योंकि किसी की भी टीम में जगह लंबे समय तक पक्की नहीं है। इसलिए जब उसे इतना पैसा मिलता है जो उसकी अगले पांच साल की कमाई के बराबर होता है तो स्वाभाविक तौर पर लालच में आएगा। अगर खिलाड़ी मतलबी होगा तो फंस जाएगा। मेरी नजर में, मैं अपने अनुभव से ये कह सकता हूं कि शीर्ष खिलाड़ी ज्यादा मतलबी होते हैं।”