रामनगरी अयोध्या के विकास की खुल गई पोल,एक बार फिर धंसा रामपथ

Must Read

रामनगरी अयोध्या के विकास की खुल गई पोल,एक बार फिर धंसा रामपथ

 

 

 

अयोध्या. थोड़ी सी बारिश में ही रामनगरी अयोध्या का विकास की पोल खुल गई है. पिछले दिनों हुई बारिश में रामपथ में जगह-जगह गड्ढे हो गए थे. जिसे गिट्‌टी और सीमेंट डालकर भरे गए, लेकिन आज फिर हुई बारिश में पूरा मेकअप उखड़ गया. रामपथ एकबार फिर से धंस गया, यहां कई जगह बैरियर लगाना पड़ा.

बता दें कि बीते दिनों हुई बारिश के बाद भी यही हाल था. कई जगह सड़कों को बंद भी करना पड़ा है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार विद्या मंदिर स्कूल के पास रिपेरिंग के बाद फिर से रामपथ रोड पर होल हो गया. जिसके बाद विद्या मंदिर स्कूल से जिला अस्पताल तक बैरियर लगाकर एक तरफ का रोड बंद किया गया है.

इसके साथ साथ बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अंदर पेड़ गिर गया. जल निकासी न होने के कारण जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, पीडब्ल्यूडी कार्यालय, जिला पशु चिकित्सालय सहित कई कार्यालय में पानी भर गया है. पुलिस लाइन गेट से फव्वारा चौराहे तक रोड पर लबालब पानी भर गया है.

बता दें कि सड़क मरम्मत के बाद फिर से रामपथ रोड पर होल हो गया है. आनन-फानन में जेसीबी से रोड की पटाई कराई जा रही है. बीएसए, पीडब्लूडी, पशु चिकित्सालय में बारिश का पानी भरा है. पुलिस लाइन गेट से फव्वारा चौराहे तक रोड पर पानी भरा हुआ है. कई पुलिस के अधिकारियों के आवास में भी पानी घुसा है.

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This