एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी निकली झूठी

Must Read

एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी निकली झूठी

फ्रांस की राजधानी पेरिस के सबसे प्रमुख प्रतीक एफिल टॉवर को बम से उड़ाने की धमकी झूठी साबित हुई। शनिवार दोपहर मिली इस धमकी के बाद जारी सुरक्षा चेतावनी के कारण मध्य पेरिस में एफिल टॉवर की तीन मंजिलों को खाली करा लिया गया था। हालांकि करीब दो घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद सुरक्षा अधिकारियों ने बम की धमकी को गलत पाया।

अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने फ्रांसीसी पुलिस के एक सूत्र के हवाले से बताया कि विजिटर्स को साइट पर जाने की अनुमति दे दी गई। सूत्र ने कहा, ‘यह गलत अलार्म था, लोग वापस अंदर जा सकते हैं।

एफिल टॉवर दुनिया के सबसे लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है, जिसने पिछले साल ही 62 लाख आगंतुकों को आकर्षित किया। हालांकि दोपहर 1:30 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 11:30 बजे) के तुरंत बाद आगंतुकों को तीनों मंजिलों और स्मारक के नीचे के चौक से हटा दिया गया। सीएनएन की रिपोर्ट में बताया गया कि, धमकी की खबर मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते की एक टीम जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This