Thursday, July 10, 2025

शिक्षाकर्मी बेटे ने दिव्यांग पिता को शॉप में घुसकर 15 बार चाकू से गोदा, सिर-गले पर वार, हालत गंभीर, VIDEO वायरल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बलौदाबाजार।’ जिले में एक बेटे ने अपने दिव्यांग पिता को 15 बार चाकू से गोदा डाला। इस घटना का CCTV भी सामने आया है। जिसमें बेटा बाइक से दुकान में घुसकर पहले तो तोड़फोड़ की फिर मना करने पर पिता को मारने लगा। इस दौरान बुजुर्ग चिल्लाता रहा। लेकिन बेटा वार करता गया।

बड़े बेटे ने अपने दिव्यांग पिता पर 15 बार चाकू गोदा है। - Dainik Bhaskar

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है आरोपी बेटा अमरजीत पहले शिक्षाकर्मी में था, उसकी इसी प्रवृत्ति के कारण उसकी नौकरी चली गई। जिसके बाद उसने अपने पिता को इसका दोषी ठहराते हुए कह रहा है कि, उसने मेरी जिंदगी खराब कर दी..और जानलेवा हमला कर दिया।

चाकूबाजी में नरेंद्र सिंह चावला (75 साल) गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वे घटना स्थल पर ही पूरी तरह से लहूलुहान हो गए थे। जानकारी लगते ही छोटे बेटे ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया।

Latest News

सूरजपुर पुलिस की महिला रक्षा टीम का डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने हरि झण्डी दिखाकर किया रवाना। महिलाओं के लिए निडर बातावण बनाने महिला...

सूरजपुर। जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने एवं महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम स्कूल-कालेजों के आसपास, शहरी व भीड़-भाड़...

More Articles Like This